ODI टीम सिलेक्शन से पहले एक बार फिर गरजा ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला, अगली सीरीज में जगह लगभग पक्की!
Vijay Hazare Trophy 2025-26: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में भी जमकर गरज रहा है. उन्होंने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए शानदार शतक जड़ा है. इस पारी के दम पर उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में अपनी दावेदारी पेश कर दी है. पढ़िए पूरी खबर
Vijay Hazare Trophy 2025-26: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल के रंग में नजर आ रहे हैं. उत्तराखंड के खिलाफ मैच में उन्होंने एक बार फिर से अपनी टीम को संभालते हुए करियर का 19वां लिस्ट ए शतक जड़ा. मैच में महाराष्ट्र की टीम का स्कोर 50 रनों के स्कोर पर 3 विकेट था और तब कप्तान गायकवाड़ ने बल्ले से टीम को संभालते हुए शतक ठोका. उनके इस प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में उन्होंने अपनी जगह भी लगभग पक्की कर ली है. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आएइ आपको भी बताते हैं.
RUTURAJ GAIKWAD IN LIST A CRICKET:
Innings – 92.
Runs – 4838.
Average – 57.59.
Hundreds – 19.
Fifties – 18.
Highest score – 220*.
– Ruturaj Gaikwad, What a player! 🌟 pic.twitter.com/ThUvD43UDO---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) December 31, 2025
गायकवाड़ ने जड़ा शानदार शतक
ऋतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए इस पारी में 113 गेंदों का सामना करते हुए 124 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी में उन्होंने हर गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए 12 चौके और 3 छक्के जड़े. उनकी इस पारी के दम पर एक वक्त लड़खड़ाती हुई महाराष्ट्र की टीम ने 50 ओवरों में उत्तराखंड के सामने 331 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. इस पारी के दम पर अब उनके नाम लिस्ट ए क्रिकेट में उनका औसत 57.59 का हो गया है. लिस्ट ए क्रिकेट में औसत के मामले में अब उनसे ऊपर बस विराट कोहली का नाम ही रह गया है.
न्यूजीलैंड सीरीज में भी मिलेगा मौका
टीम इंडिया साल 2026 में अपनी पहली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली है. इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होने वाली है. फिलहाल, मैनेजमेंट की तरफ से स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है और रिपोर्ट्स के अनुसार 3 या 4 जनवरी को टीम की घोषणा की जाएगी. साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर से टीम वनडे टीम इंडिया में जगह बनाते हुए नजर आ सकते हैं. श्रेयस अय्यर फिलहाल पूरी तरह से फिट नहीं हैं तो ऐसे में नंबर 4 पर खेलने के लिए गायकवाड़ को मौका मिल सकता है.