VHT 2025-26: विराट कोहली ने बल्ले से फिर काटा गदर, महज इतनी गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़ मचाया कोहराम
Virat Kohli in Vijay Hazare Trophy 2025-26: विराट का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में जमकर गरज रहा है. आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में शतक जड़ने के बाद अगले मैच में भी उन्होंने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने गुजरात के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में रन बटोरे. चलिए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने कितनी गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की है.
VHT 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी के नए सीजन में एक बार फिर से विराट कोहली के बल्ले की गूंज सुनाई दी है. आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था और अब गुजरात के खिलाफ मैच में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली है. इस पारी की शुरुआत से ही कोहली आतिशी अंदाज में रन बनाते हुए नजर आए. उन्होंने 29 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से हाफ सेंचुरी पूरी की. अर्धशतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने केवल 3 रन दौड़कर बनाए, बाकी 50 रन उन्होंने बाउंड्री से ही पूरे किए.
Back-to-back 50+ scores for Virat Kohli in the Vijay Hazare Trophy
Six games, SIX 50+ scores for him now 👑 pic.twitter.com/BVxOQw09op---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 26, 2025
विजय हजारे के इस सीजन में आखिरी मैच?
विराट कोहली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में ये मुकाबला आखिरी था. सामने आ रही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो दिल्ली के लिए विजय हजारे में इस सीजन केवल 2 मुकाबले ही खेलेंगे और ये उनका दूसरा मैच ही था. पहले मैच में उन्होंने 101 गेंदों का सामना करते हुए 131 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं गुजरात के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 61 गेंदों का सामना करते हुए 77 रनों की पारी खेली. इसी के साथ वो अभी तक टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्ले भी हैं.
वनडे फॉर्मेट में लगातार शानदार प्रदर्शन
विराट कोहली टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे. सीरीज की शुरुआत उन्होंने 2 जीरो के साथ की लेकिन इसके बाद उनका बल्ला ऐसा चला कि हर मैच में वो 50+ का स्कोर खड़ा कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने 2 शतक जड़े और एक अर्धशतक जड़ा. इसके बाद विजय हजारे की 2 पारियों में उन्होंने 208 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 100 के पार का रहा है. ऐसे में उनके ऊपर सवाल खड़े करने वालों के मुंह पर ताला लगता हुआ नजर आ रहा है. विराट अब टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे.