---Advertisement---

 
क्रिकेट

विजय हजारे में दूसरा मैच क्यों नहीं खेल रहे वैभव सूर्यवंशी? इस खास वजह से चलते लेना पड़ा बड़ा फैसला

Vijay Hazare Trophy 2025-26: 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के बल्ले की गूंज लगातार जारी है. उन्होंने विजय हजारे के पहले मैच में भी कमाल का शतक जड़ा था. हालांकि, इसके बाद अब उनको दूसरे मैच से बाहर होना पड़ रहा है. इसके पीछे क्या कारण है कि उन्हें मणिपुर के खिलाफ प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाई है.

Why Vaibhav Suryavanshi is not playing match against Manipur
Why Vaibhav Suryavanshi is not playing match against Manipur

Vijay Hazare Trophy 2025-26: अंडर 19 टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 190 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी. इसी के साथ वो लिस्ट ए में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे. उनकी इस बेहतरीन पारी के दम पर बिहार की टीम ने रिकॉर्ड टोटल खड़ा किया था. इस शानदार पारी के बाद फैंस को दूसरे मैच में उनको देखने की चाह है लेकिन वो पूरी नहीं हो पाएगी. वैभव बिहार के लिए राउंड 2 के मैच में मणिपुर के खिलाफ मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनके नहीं खेलने के पीछे एक बड़ा कारण सामने आ रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि वो क्यों नहीं खेल रहे हैं.

मणिपुर के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे वैभव?

सामने आ रही जानकारी के अनुसार वैभव को 26 दिसंबर को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार अवार्ड लेने जाएंगे. इसी के चलते उन्हें मणिपुर के खिलाफ मैच में प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है. शुक्रवार को उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित होने का सौभाग्य मिलेगा. इसी के साथ वैभव सूर्यवंशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. वैभव को भारत के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन के लिए खास अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है. 

वैभव सूर्यवंशी का धमाकेदार प्रदर्शन जारी

वैभव सूर्यवंशी भारत की अंडर 19 टीम का हिस्सा हैं. अगले महीने होने वाले अंडर 19 विश्व कप में भी हर किसी की नजरें उनके ऊपर रहेंगी. साल 2025 में आईपीएल से शुरुआत करने के बाद उनका बल्ला लगातार गरज रहा है. अंडर 19 टीम इंडिया के लिए खेलते हुए उनको इंडिया ए के लिए खेलने का मौका भी मिला और उन्होंने वहां भी शतक जड़ कोहराम मचाया. वैभव ने अभी तक 18 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41.23 की बेहतरीन औसत से 701 रन बनाए हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- VHT 2025-26: जानें कौन हैं रोहित शर्मा को गोल्डन डक पर आउट करने वाले देवेंद्र बोरा, फैंस के हाथ लगी निराशा


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.