---Advertisement---

 
क्रिकेट

VHT 2025-26: मुंबई के मैच के दौरान हुआ बड़ा हादसा, स्टार क्रिकेटर को लगी गंभीर चोट, स्ट्रेचर पर ले जाया गया अस्पताल

VHT 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी बुरी तरह से चोटिल हो गए. जिसके बाद उन्हें तुरंत स्टैचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Angkrish Raghuvanshi
Angkrish Raghuvanshi

Vijay Hazare Trophy 2025-26, Angkrish Raghuvanshi Injured: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे राउंड में मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान एक ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने सबको हैरान कर दिया. जयपुर में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई के युवा विकेटकीप बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी गंभीर रूप से चोटिल हो गए. उन्हें फील्डिंग के दौरान एक कैच लेने की कोशिश में सिर और कंधे में चोट लगी. इसके तुरंत बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया. चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें स्टेडियम के पास में ही मौजूद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अंगकृष रघुवंशी को कैसे लगी चोट?

दरअसल, यह हादसा उत्तराखंड की पारी के 30वें ओवर के दौरान हुआ, जब सौरव रावत ने स्लॉग स्वीप शॉट खेला और गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से में लगकर मिड विकेट की ओर हवा में गई. तब डीप मिडविकेट पर बाउंड्री के पास खड़े अंगकृष रघुवंशी ने कैच लेने के लिए तेजी से दौड़ लगाई और कैच लपके के लिए डाइव लगाया. हालांकि, वो कैच तो नहीं पकड़ पाएं, लेकिन डाइव लगाने के दौरान उनका सिर और कंधा जमीन से टकरा गया.

---Advertisement---

वह बुरी तरह से चोटिल हो गए और काफी दर्द में दिखाई दिए. इसके बाद मुंबई के बाकी खिलाड़ी और मेडिकल स्टाफ उनके पास पहुंचे और फिर उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया. इस दौरान वो अपनी गर्दन तक नहीं हिला पा रहे थे. बाद में उन्हें एंबुलेंस से सीधे सवाई मान सिंह स्टेडियम के पास में मौजूद संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

रघुवंशी का नहीं चला बल्ला

इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 331 रनों का स्कोर खड़ा किया. हालांकि, इस मैच में अंगकृष रघवंशी का बल्ला नहीं चला. रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में उतरे रघुवंशी 20 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, तो वहीं रोहित भी इस मैच में गोल्डन डक पर आउट हो गए. हालांकि, हार्दिक तामोरे ने नाबाद 93 रन, जबकि सरफराज खान और मुशीर खान ने 55-55 रनों की पारी खेलकर मुंबई को 331/7 के स्कोर तक पहुंचाया.

अंगकृष रघुवंशी का क्रिकेट करियर

21 साल के अंगकृष रघुवंशी ने अभी तक 4 फर्स्ट क्लास, 12 लिस्ट ए और 37 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम क्रमश: 191, 303 और 734 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक निकले हैं. रघुवंशी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हैं, जहां वह 22 मैचों में 463 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें- AUS vs ENG: बॉक्सिंग डे टेस्ट में स्टीव स्मिथ का बड़ा कारनामा, तोड़ डाला राहुल द्रविड़ का महारिकॉर्ड


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.