Vinod Kambli-Sunil Gavaskar: भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विनोद कांबली पिछले कुछ समय से काफी स्वास्थय समस्याओं से जूझ रहे हैं. दिसंबर 2024 में, उन्हें पेशाब में इन्फेक्शन और क्रैम्प्स की शिकायत के चलते ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां करीब दो हफ्ते तक उनका इलाज चला.
कांबली की सेहत पिछले कुछ सालों से ठीक नहीं है. ऐसे में उनके एक पुराने साथी और महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. कुछ समय पहले गावस्कर ने वादा किया था कि वो कांबली की मदद करेंगे और अब उन्होंने अपना वादा निभाया भी है.
कांबली का खर्च उठाएगा गावस्कर का फाउंडेशन
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील गावस्कर ने अपनी CHAMPS फाउंडेशन के जरिए कांबली को फाइनेंशियल हेल्प देना शुरू कर दिया है. यह फाउंडेशन पुराने इंटरनेशनल स्पोर्ट्सपर्सन की मदद करता है और इसकी शुरुआत 1999 में हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, अब कांबली को हर महीने 30,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी, जो अप्रैल 1 से शुरू हो चुकी है. साथ ही सालाना 30,000 रुपये की मेडिकल हेल्प भी दी जाएगी.
बता दें कि, इस साल जनवरी में वानखेड़े स्टेडियम के 50वें वर्षगांठ समारोह में कांबली और गावस्कर की मुलाकात हुई थी. जहां कांबली चलने में थोड़ी तकलीफ में दिखे, लेकिन फिर भी उन्होंने मंच पर आकर गावस्कर के पैर छूकर अपना सम्मान जताया था. तब गावस्कर ने कांबली की मदद का वादा किया था और अब उन्होंने अपने वादे को पूरा कर दिया है.
Cricketer Vinod kambli on the 50th year of completion of Wankhede stadium
— 💝🌹💖🇮🇳jaggirmRanbir🇮🇳💖🌹💝 (@jaggirm) March 16, 2025
Time is very cruel the treats you very cruelly when you do not take the right decision at the right time. pic.twitter.com/u4eyTHqIl4
सचिन भी कर चुके हैं मदद
2013 में विनोद कांबली को दो बार हार्ट सर्जरी भी करानी पड़ी थी, तब उनके दोस्त और क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने उनकी मदद की थी. हाल ही में कांबली एक बार फिर चर्चा में आए जब उन्होंने शिवाजी पार्क, मुंबई में अपने कोच रमाकांत आचरेकर की मेमोरियल इनॉगरेशन में हिस्सा लिया. सचिन भी उस इवेंट में मौजूद थे. उस वक्त कांबली की हालत देखकर कई लोग परेशान हो गए थे और कुछ हफ्ते बाद ही उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पंजाब किंग्स को लगा तगड़ा झटका, पूरे सीजन से बाहर हुआ ये मैच विनर