Virat Kohli: जहां से बदली थी तकदीर, वहीं पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का ने पूछा ये खास सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली एक बार फिर प्रेमानंद जी महारज के दरबार पहुंचे. कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ नजर आए. इस दौरान कोहली अपने खराब फॉर्म से छुटकारा पाने के लिए गुरूमंत्र लेते दिखाई दिए.

Virat Kohli and Anushka Sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने हालिया फॉर्म को लेकर चर्चा में है. वो लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश रहा. उनके फ्लॉप शो से उन्हें टीम से बाहर करने की भी मांग उठ रही है. अगले महीने पाकिस्तान में आयोजित होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले किंग कोहली का फॉर्म आना बेहद जरूरी है. इस बीच विराट कोहली वहां पहुंचे हैं, जहां से उनकी तकदीर बदली थी. शायद इसी उम्मीद में कि चैंपियंस ट्रॉफी में उनके बल्ले से रन निकले.
प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंचे विराट कोहली
सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, विराट कोहली अपने खराब फॉर्म से छुटकारा पाने के लिए वृंदावन के प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंचे हैं, जहां उनके साथ वाइफ अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चे वामिका और अकाय नजर आ रहे हैं. वीडियो में कोहली और अनुष्का प्रेमानंद महाराज के सामने पहले सिर झुकाकर प्रणाम करते हैं और फिर अनुष्का उनसे बात करती नजर आ रही हैं.
Virat Kohli, Anushka Sharma & their children at Shri Premanand Ji Maharaj ♥️
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 10, 2025
– Video of the Day…!!!! pic.twitter.com/rHut3isM35
बता दें कि, कोहली और अनुष्का पहले भी प्रेमानंद महाराज के आश्रम जा चुके हैं. तब भी विराट कोहली अपने खराब फॉर्म से परेशान चल रहे थे. इसके बाद कोहली ने सितंबर 2022 में एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए शतक जड़ा था और करीब तीन साल के शतक के सूखे को खत्म किया था. उन्होंने तब 61 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली का फ्लॉप शो
“रन मशीन” के नाम से मशहूर विराट कोहली पिछले कई सालों से बुरे दौर से गुजर रहे हैं. हाल ही समाप्त हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका बल्ला पूरी तरह से खमोश रहा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में कोहली ने 9 पारियों में 23.75 की औसत से सिर्फ 190 रन बनाए. हालांकि, इस दौरान उन्होंने पर्थ टेस्ट में एक शतक लगाया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में अपने फॉर्म में कमबैक करते हैं या नहीं.