---Advertisement---

 
क्रिकेट

VIDEO: टेस्ट से संन्यास के बाद प्रेमानंद महाराज से मिले विराट कोहली, जानें क्या हुई बातचीत?

टेस्ट से संन्यास के बाद विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मंगलवार को प्रेमानंद महाराज के शरण में पहुंचे और खास बताचीत की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli meets Premanand Maharaj: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया. इंग्लैंड दौरे से पहले विराट के अचानक टेस्ट से संन्यास ने सबको चौंका दिया है. वहीं, संन्यास के एक दिन बाद किंग कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया और खास बातचीत की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कोहली को प्रेमानंद महाराज ने कही ये बात

टेस्ट से संन्यास के बाद विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मंगलवार को प्रेमानंद महाराज के शरण में पहुंचे. भजन मार्ग ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में कोहली और अनुष्का पहले अर्धदंडवत होकर प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेते हैं. फिर दोनों अपने हाथ जोड़कर घुटनों के बल बैठ जाते हैं. प्रेमानंद महाराज जी कोहली से पूछते हैं कि प्रसन्न हो. इसपर उनका सकारात्मक जवाब सुनकर वह कहते हैं ऐसा ही होना चाहिए.

---Advertisement---

इसके बाद महाराज कहते हैं, “हम अपने प्रभु का विधान बताते हैं. जब प्रभु किसी पर कृपा करते हैं, ये वैभव मिलना कृपा नहीं, पुण्य है.. वैभव बढ़ना, यश बढ़ना भगवान की कृपा नहीं मानी जाती है. भगवान की कृपा मानी जाती है अंदर का चिंतन बदलना, जिससे आपके अनंत जन्मों के संस्कार भष्म होकर अगला जो है बहुत उत्तम होगा. हम लोगों का स्वभाव बन गया है बहिर्मुखी. बाहर यश, कीर्ति, लाभ, विजय इन बाहरी चीजों से हमें सुख मिलता है. अंदर से कोई बिरला ही मतलब रखता है.”

अनुष्का ने पूछा ये सवाल

महाराज जी आगे कहते हैं, “सबकुछ हमारे अनुकूल है तो हम आनंदित होकर उसका भोग करते हैं और जब हमारे ऊपर प्रतिकूलता आती है तो ठेस पहुंचती है कि इतना झूठा संसार. इसलिए अंदर से भगवान रास्ता देते हैं भगवान कि ये सही है. भगवान बिना प्रतिकूलता को इस संसार को छुड़ाने का कोई भी औषधि नहीं रखी है. आजतक जितने भी बड़े महापुरुष हुए हैं, जिनका जीवन बदला है, प्रतिकूलता का दर्शन करके बदला है. कभी प्रतिकूलता आए तो उस समय आनंदित हो कि मेरे ऊपर अब भगवान की कृपा हो रही है.”

तब अनुष्का पूछती हैं, “क्या नामजप से हो जाएगा?” प्रेमानंद महाराज जवाब देते हैं, “पूरा, ये मैं अपने जीवन का अनुभव बताता हूं….नामजप करते रहो, इसी जन्म में भगवतप्राप्ति हो जाएगी. इसमें कोई संशय नहीं.” बता दें कि, विराट कोहली ने अपने 14 साल के शानदार टेस्ट करियर में 123 टेस्ट मैचों में 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें – सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ पाना Virat Kohli के लिए हुआ मुश्किल, अब कभी नहीं टूट पाएगा ये रिकॉर्ड 

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.