IPL 2025 DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच होने वाले मुकाबले में हर किसी की नजरें विराट कोहली और केएल राहुल पर थीं. मैच के दौरान बीच मैदान पर इन दोनों के बीच गर्मा-गर्मी का माहौल भी देखने को मिला. वायरल हो रही वीडियो में दोनों स्टार खिलाड़ी आपस में तीखी बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. बातचीत का ऑडियो साफ न होने के चलते ये बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है कि दोनों के बीच बात क्या और क्यों हो रही है.
Things are heating up in Delhi! 🔥#ViratKohli and #KLRahul exchange a few words in this nail-biting match between #DC and #RCB. 💪
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/2H6bmSltQD#IPLonJioStar 👉 #DCvRCB | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2, Star… pic.twitter.com/Oy2SPOjApz---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) April 27, 2025
बीच मैच में गुस्सा हो गए विराट कोहली?
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए विराट कोहली क्रीज पर थे और केएल राहुल दिल्ली के लिए विकेटकीपिंग कर रहे थे. इस दौरान विराट अचानक राहुल के पास विकेट के पीछे जाते हैं और उनसे कुछ कहने लगते हैं. दोनों को देख कर साफ समझा जा सकता है कि बहस तीखी है. कोहली के बोलने के बाद राहुल भी कुछ कहते हैं और फिर विराट अपनी जगह पर आकर बल्लेबाजी करने लगते हैं.
Heated Conversation Between KL Rahul and Virat #DCvsRCB pic.twitter.com/Yf8EMl4Ycy
---Advertisement---— Ayush Dwivedi (@AyushDw18636185) April 27, 2025
क्रिकेट एक्सपर्ट पीयूष चावला के मुताबिक दिल्ली की टीम फील्डिंग लगाने में काफी समय लगा रही थी जिसके चलते विराट नाखुश थे और इसी को लेकर वो राहुल से बात कर रहे थे.
‘कांतारा सेलिब्रेशन’ कर लिए राहुल के मजे
इस सीजन दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मुकाबला था. इससे पहले बेंगलुरु में हुए मैच में दिल्ली ने जीत दर्ज की थी और राहुल उस मैदान को अपना बताते हुए कांतारा फिल्म का एग्रेसिव सेलिब्रेशन किया था. इसी के जवाब में विराट कोहली ने मैच खत्म होने के बाद मजाक करते हुए उसी अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए उनको चिढ़ाने का काम किया. दोनों ही खिलाड़ी मैच खत्म होने के बाद एक दूसरे बातचीत करते हुए काफी खुश नजर आए.
kohli😂❤️🫶🏻 https://t.co/7Nx1wejHw8 pic.twitter.com/otniekWn7Y
— S A K T H I ! (@Classic82atMCG_) April 27, 2025
इस जीत के साथ ही आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. टीम ने अब तक खेले 10 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है और सबसे ज्यादा 14 अंको के साथ शीर्ष पर काबिज हो गई है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: RCB की जीत से हिल गया प्वाइंट्स टेबल, बढ़ गई इन टीमों के लिए प्लेऑफ की टेंशन