विराट और रोहित की जोड़ी ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा डाला सचिन-द्रविड़ और जयवर्धने-संगकारा का बड़ा रिकॉर्ड
Virat Kohli-Rohit Sharma: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया और वनडे क्रिकेट में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. रोहित ने अर्धशतक तो कोहली ने शानदार शतक जड़ा. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 136 रन की पार्टनरशिप हुई और इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
IND vs SA, Virat Kohli-Rohit Sharma: रांची के JSCA स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया. विराट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शतक जड़ा तो वहीं रोहित ने 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 136 रन की शानदार साझेदारी की और इस दौरान भारतीय स्टार जोड़ी ने श्रीलंका के महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं, इस मैच के लिए मैदान पर उतरते ही रोहित-कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया और सचिन तेंदुलकर-राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया.
रोहित-विराट की जोड़ी ने रचा इतिहास
दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी अब घर पर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी बन गई है. घर पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी की लिस्ट में विराट-रोहित का नाम सबसे ऊपर आ गया है. दोनों ने मिलकर 41 पारियों में 2667 रन बनाए. इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के संगकारा और जयवर्धने के नाम था, जिन्होंने 57 पारियों में 2596 रन बनाए थे. तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट और इयोन मॉर्गन (38 पारियों में 2364 रन) हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग 51 पारियों में 2310 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं.
घर पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी
2667 – विराट कोहली और रोहित शर्मा (41 पारियां)
2596 – कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने (57 पारियां)
2364 – इयोन मॉर्गन और जो रूट (38 पारियां)
2310 – वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर (51 पारियां)
सचिन-द्रविड़ का टूटा रिकॉर्ड
वहीं, रोहित-विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साथ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली भारतीय जोड़ी बनने का बड़ा कारनामा कर दिखाया. रांची में खेले जा रहे पहले ODI मैच के साथ ही रोहित-विराट की जोड़ी ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सचिन और द्रविड़ ने भारत के लिए 391 मैच एक साथ खेले थे, जबकि रोहित और विराट ने अब तक 392 मैच साथ खेलकर नया इतिहास रच दिया.
इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साथ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली भारतीय जोड़ी
रोहित शर्मा और विराट कोहली – 392
सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ – 391
राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली – 369
सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले – 367
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली – 341
🚨 HISTORY CREATED BY ROHIT AND KOHLI 🚨
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) November 30, 2025
– Virat Kohli and Rohit Sharma become the most experienced Indian pair with 392 matches together 🤯
Rohit Virat – 392 matches
Sachin Dravid – 391
Dravid Ganguly – 369
Sachin Kumble – 367
– What's your take 🔥 pic.twitter.com/kJ9mmLGfjE