रोहित-विराट की वापसी बड़ा अपडेट, 22 दिन बाद मैदान पर बरसा सकते हैं चौके-छक्के
India A vs AUS A ODI Series: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज आई है. टीम इंडिया के 2 सुपर स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्द ही मैदान पर नजर आ सकते हैं.

India A vs AUS A ODI Series: रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी पर बड़ा अपडेट आया है. आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने वाले यह दोनों ही दिग्गज अब जल्द ही मैदान पर उतर सकते हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 30 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में दोनों स्टार इंडिया ए के लिए चुने जा सकते हैं. वनडे विश्व कप 2027 की तैयारियों में जुटे रोहित-विराट के लिए यह टूर बेहद खास होगा, वो अपनी तैयारियां पुख्ता कर पाएंगे. बीसीसीआई ने अभी तक 3 मैचों की इस वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए का ऐलान नहीं किया है.
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 3 अनऑफिशयली वनडे मैच होना है. ये सभी मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होंगे. पहला मैच आज से 22 दिन बाद यानी 30 सितंबर को होगा, जबकि आखिरी मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस सीरीज में चौके-छक्कों की बारिश होना लाजिमी है, अब देखने वाली बात ये होगी कि इंडिया ए का स्क्वाड कैसा होगा. किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी?
THE LOVE & CRAZE FOR ROHIT SHARMA IS UNMATCHED. 🙇😍 pic.twitter.com/1F6amtRWF3
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 6, 2025
रोहित-विराट की वापसी पर रिपोर्ट ऐसे वक्त में आई है जब पिछले दिनों कहा जा रहा था कि इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में यह दोनों दिग्गज इस फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट ले सकते हैं. हालांकि बाद में बीसीसीआई की तरफ से साफ किया गया था कि संन्यास का फैसला खिलाड़ियों पर डिपेंड करेगा, किसी भी प्लेयर को मजबूर नहीं किया जा सकता है. बाद में खबर आई कि अगर रोहित शर्मा और विराट को वनडे विश्व कप 2027 तक खेलना है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट यविजय हजारे ट्रॉफी में खेलना होगा.
🚨 KOHLI & ROHIT FOR INDIA A 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 7, 2025
– Virat Kohli & Rohit Sharma is likely be picked for India A in the 3 Match ODI series against Australia A. (Hindustan Times). pic.twitter.com/OArCNMmaMq
फिटनेस पर ध्यान दे रहे रोहित-विराट
खबरें कुछ भी हों, लेकिन रोहित-विराट का पूरा फोकस वनडे विश्व कप 2027 की तैयारियों पर है. इसके लिए दोनों स्टार ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं. विराट इस समय लंदन में ट्रेनिंग कर रहे हैं, जबकि रोहित मुंबई में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हाल में दोनों दिग्गजों ने प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट भी दिया है. रोहित का यो-यो टेस्ट बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हुआ, जबकि विराट का टेस्ट कथित तौर पर लंदन में हुआ.
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट की वापसी बड़ा अपडेट, 22 दिन बाद मैदान पर बरसा सकते हैं चौके-छक्के
रोहित-विराट के पास ज्यादा मैच नहीं हैं
वनडे विश्व कप 2027 का आयोजन दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होना है. इस टूर्नामेंट से पहले तक टीम इंडिया को ज्यादा वनडे मैच नहीं खेलना है. जानकारी के अनुसार, कोहली और रोहित को जनवरी 2026 तक सिर्फ 9 मैच खेलने को मिलेंगे और उनका अगला अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई में होगा जब भारत तीन वनडे मैचों के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा, लेकिन अब खबर है कि वो अपने घर यानी भारत में ही ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाते नजर आ सकते हैं.
भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए वनडे सीरीज का शेड्यूल
तारीख | दिन | मुकाबला | वेन्यू | समय (लोकल) |
---|---|---|---|---|
30 सितंबर 2025 | मंगलवार | इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए, पहला वनडे | ग्रीन पार्क, कानपुर | सुबह 9:00 बजे |
3 अक्टूबर 2025 | शुक्रवार | इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए, दूसरा वनडे | ग्रीन पार्क, कानपुर | सुबह 9:00 बजे |
5 अक्टूबर 2025 | रविवार | इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए, तीसरा वनडे | ग्रीन पार्क, कानपुर | सुबह 9:00 बजे |