क्या रिटायरमेंट के बाद विराट और रोहित से छिन जाएगा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट? सामने आया बड़ा अपडेट
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट के रिटायरमेंट के बाद क्या सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कोई बदलाव किया जाएगा. इसको लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. आइए आपको भी बताते हैं

BCCI Central Contract: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया. टी20 इंटरनेशनल से दोनों खिलाड़ी पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके हैं और अब टेस्ट क्रिकेट भी छोड़ने का फैसला किया है. टीम इंडिया की जर्सी में दोनों खिलाड़ी अब केवल वनडे इंटरनेशनल में खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या इस फैसले के साथ दोनों की बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी छुट्टी हो जाएगी? इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है
🚨 KOHLI & ROHIT CONTINUES IN A+ GRADE 🚨
– Virat Kohli and Rohit Sharma will continue the A+ Grade Contract in BCCI's Central Contract. They will get all the facilities of Grade A+. (Vipul Kashyap/ANI). pic.twitter.com/Wz8LC6CwOs---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) May 14, 2025
क्या सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव होगा?
इस मामले को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि दोनों को एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में ए+ के ग्रेड में ही रखा जाएगा. दोनों खिलाड़ी भले ही टीम इंडिया के लिए अब केवल एक फॉर्मेट में ही खेलेंगे लेकिन उनको कॉन्ट्रैक्ट को पहले की तरह ही रख जाएगा. इसके तहत दोनों खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये की सैलरी मिलेगी. हाल ही में दोनों के रिटायरमेंट से कुछ दिनों पहले ही बीसीसीआई की तरफ से एनुअल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया गया था.
सोशल मीडिया के जरिए किया रिटायरमेंट का ऐलान
विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के लिए सम्मानजनक तरीके से विदाई तो बनती ही है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ऐसा नहीं हो पाया. इंग्लैंड दौरे से पहले अचानक ही दोनों खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. उनके इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया.
ये भी पढ़िए- WTC Final: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में होगा कांटे का मुकाबला, यहां देखिए दोनों टीमों का फुल स्क्वाड