टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर लगातार सवाल खड़े होते हैं कि क्या वो साल 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप में खेल पाएंगे. इसका जवाब उन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेहतर कोई भी नहीं दे पाएगा. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में दोनों के बल्ले की धूम देखने को मिली. इसी के साथ रिपोर्ट सामने आ रही है कि तैयारियों के तौर पर दोनों घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए भी तैयार हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के नए सीजन में भी दोनों खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर इन दोनों के भविष्य को लेकर कह चुके हैं कि अभी इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है. अगर वो फिट रहते हैं और उनका फॉर्म जारी रहता है तो वो जरूर टीम का हिस्सा होंगे. विराट-रोहित की जोड़ी फिलहाल को लगातार रनों का अंबार लगा रही है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…