---Advertisement---

 
क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया पर ‘राज’ करते हैं नंबर 18 वाले भारतीय खिलाड़ी, 12 साल के बाद फिर से हो गया साबित

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबलों में टीम इंडिया का जर्सी नंबर 18 बेहद ही शानदार फॉर्म में रहता है. 2 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने ये 18 नंबर की जर्सी पहन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को रुलाया है. 12 साल के बाद एक बार फिर से इस बात को भारतीय बल्लेबाज ने साबित कर दिया है.

Virat Kohli and Smriti Mandhana
Virat Kohli and Smriti Mandhana

ऑस्ट्रेलिया की टीम को विश्व क्रिकेट में सबसे बेहतरीन टीमों में गिना जाता है. महिला क्रिकेट हो या पुरुष क्रिकेट, दोनों ही जगह ऑस्ट्रेलिया की टीम का दबदबा वर्ल्ड कप ट्रॉफी से लगाया जा सकता है. हालांकि इसके बाद भी टीम इंडिया के नंबर 18 जर्सी वाले 2 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर राज करते हैं. ये 2 खिलाड़ी जब भी ऑस्ट्रेलिया के सामने उतरते हैं इनकी रनों की भूख दोगुनी हो जाती है. 12 साल के बाद एक बार फिर से ये बात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के मुकाबले में साबित हो चुकी है. कौन हैं ये 18 नंबर वाले खिलाड़ी और क्या है इनका ये खास रिकॉर्ड आइए आपको भी बताते हैं.

मंधाना ने जड़ा तूफानी शतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने धमाकेदार अंदाज में शतक जड़ा. उन्होंने इस मैच में महज 77 गेंदों का सामना करते हुए शतक पूरा किया और महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड की नेट साइवर-ब्रंट के नाम था. उन्होंने 79 गेंदों में शतक जड़ा था. 

---Advertisement---

साल 2013 में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी वनडे में ये कमाल कर चुके हैं. पुरुष टीम के मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज शतक जड़ा था. उन्होंने 52 गेंदों में ये कमाल की पारी खेली थी और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. इन दोनों ही खिलाड़ियों का जर्सी नंबर 18 है.

---Advertisement---

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर गरजता है दोनों का बल्ला

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 मैच खेले हैं, जिसकी 48 पारियों में उन्होंने 54.46 की शानदार औसत के साथ 2451 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 15 अर्धशतक भी जड़े हैं. 

इसी के साथ स्मृति मंधाना के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 43.94 की शानदार औसत के साथ 791 रन बनाए हैं, साथ ही उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं.

ये भी पढ़िए- IRE vs ENG 1st T20: जैकब बेथेल ने रच डाला इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले इंग्लिश कप्तान

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.