मिल गया कोहली-अनुष्का के लंदन वाले घर का पता! दिग्गज ने कर दिया खुलासा
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद से लंदन में हैं. क्रिकेट फैंस काफी समय से ये जानने के उत्सुक हैं कि कोहली लंदन में कहां रहते हैं. इसी बीच जोनाथन ट्रॉट ने कोहली के ठिकाने को लेकर बड़ा हिंट दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Virat Kohli London Home Address: भारतीय क्रिकेट के पोस्टर ब्वॉय विराट कोहली और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा इन दिनों लंदन में हैं. हाल के दिनों में दोनों को कई बार लंदन की सड़कों पर स्पॉट किया गया है. विंबलडन 2025 के दौरान ये कपल सेंटर कोर्ट में जोकोविच का मैच देखने पहुंचे थे. इसके बाद से क्रिकेट फैंस के बीच एक चर्चा हो रही है कि आखिर विराट और अनुष्का लंदन में कहां रहते हैं?
लंदन का ‘रॉयल’ कोना सेंट जॉन वुड
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान एक हिंट दिया जिसने सुर्खियां बटोर लीं. ट्रॉट ने सवालिया लहजे में कहा था, ‘क्या वह सेंट जॉन वुड में या उसके पास नहीं रहते? क्या उन्हें वापस आने के लिए मनाया नहीं जा सकता?’ ट्रॉट के इस बयान के बाद मानो कोहली के लंदन वाले ठिकाने का राज खुल गया.
सेंट जॉन वुड, लंदन का उत्तर-पश्चिम हिस्सा है, जहां एलीट क्लास, हॉलीवुड सितारे और अरबपति व्यवसायी रहते हैं. इलाके की खासियत सिर्फ उसकी शांति और हरियाली नहीं है, बल्कि इसका क्रिकेट से गहरा नाता भी है. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड भी यहीं पर स्थित है.

पहले था नॉटिंग हिल का दावा
मीडिया रिपोर्ट्स में पहले यह दावा किया गया था कि कोहली और अनुष्का लंदन के मशहूर नॉटिंग हिल इलाके में रह रहे हैं. ये इलाका अपने रंग-बिरंगे घरों और हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है. मगर वहां की भीड़भाड़ और पर्यटकों की भारी मौजूदगी को देखते हुए ये संभावना कम ही थी कि कोहली लंबे समय के लिए यहां बसें. अब जब ट्रॉट ने सेंट जॉन वुड का नाम लिया है, तो इस दावे को बल मिला है. यह काफी शांत इलाका है और वहां मीडिया से दूरी बनाए रखना भी आसान है.
कोहली ने लंदन को क्यों चुना?
विराट कोहली ने 2024-25 के सीजन के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. आईपीएल 2025 के बाद से वह लंदन में हैं, जहां वे फैमिली संग टाइम स्पैंड कर सकते हैं. लंदन में उनका घर सिर्फ छुट्टियां बिताने की जगह नहीं, बल्कि नई शुरुआत के लिए बेस्ट हो सकता है. उनके बेटे अकाय का जन्म भी लंदन में ही हुआ था.
ये भी पढ़ें:- 3 मैच, 3 शतक और 10 विकेट… इंग्लैंड में 20 साल के खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, पिछले साल हुआ था कार एक्सीडेंट का शिकार