---Advertisement---

 
क्रिकेट

लंदन की सड़कों पर विराट-अनुष्का की खास बातचीत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Virat Kohli-Anushka Sharma Viral Video: विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. वो इस समय लंदन में हैं, जहां अपने परिवार के साथ फुरसत के पल बिता रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Virat Kohli Anushka

Virat Kohli-Anushka Sharma Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब वह भारत के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देंगे. टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद से वह लंदन में हैं और अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. इसी बीच, लंदन की सड़कों पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में दिख रहा है कि फुटपाथ पर तेज बारिश से बचने के लिए विराट हाथ में काला छाता पकड़े हुए और पानी की बोतल लिए पैदल चल रहे हैं. वहीं उनके साथ अनुष्का शर्मा भी दिख रही हैं. हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान उनकी उस छोटी-सी बातचीत पर गया, जो उन्होंने दो स्थानीय लोगों से की. वीडियो में दोनों को मुस्कुराते हुए, आराम से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. इस नजारे ने फैंस का दिल जीत लिया.

---Advertisement---

मार्च में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच

विराट कोहली आखिरी बार भारत के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेलते हुए नजर आए थे. उस मुकाबले में भारत ने चार विकेट से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमाया था. विराट कोहली उस मैच में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. अब देखने वाली बात यह होगी कि अक्टूबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए विराट कोहली भारतीय टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं. फिलहाल वह छुट्टियां बिता रहे हैं.

---Advertisement---

विराट कोहली का इंटरनेशनल करियर

अगस्त 2008 में विराट कोहली ने वनडे के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन, 125 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 4188 रन और 302 एकदिवसीय मैचों में 14181 रन बनाए हैं. तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली ने 82 शतक लगाए हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. ऐसे में आने वाले समय में एक बार फिर से उनके बल्ले से चौके-छक्के देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड सामने आया, इन 5 फैसलों ने हर किसी को चौंकाया

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.