---Advertisement---

क्रिकेट

RCB vs DC: विराट कोहली ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

RCB के पूर्व कप्तान और स्टार गेंदबाज विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. कोहली आईपीएल में 1000 बाउंड्री लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

Virat Kohli
Virat Kohli

IPL 2025, Virat Kohli: आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत जारी है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, इस मुकाबले में आरसीबी के पूर्व कप्तान और स्टार गेंदबाज विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है.

IPL में पहले ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके कोहली ने अब एक और बड़ा कारनामा कर दिया है. किंग कोहली आईपीएल इतिहास में 1000 बाउंड्री मारने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

---Advertisement---

कोहली ने IPL में लगाए 1000 चौके-छक्के

विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें ‘किंग कोहली’ कहा जाता है. कोहली ने IPL में अब तक कुल 1000 चौके और छक्के जड़ दिए हैं. विराट ने इससे पहले 998 बाउंड्री लगाई थीं, जिसमें 720 चौके और 278 छक्के शामिल थे. इस रिकॉर्ड को पूरा करने के लिए उन्हें बस दो और बाउंड्री की जरूरत थी, जिसे उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में पूरा कर लिया.

मैच के दूसरे ही ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर एक शानदार चौका जड़ा, फिर तीसरे ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर एक और चौका लगा दिया. इसी के साथ विराट ने IPL में 1000 बाउंड्री का जादुई आंकड़ा छू लिया और वह IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

---Advertisement---

कोहली के आस-पास भी कोई नहीं

विराट कोहली इस रिकॉर्ड के मामले में सबसे आगे हैं और उनके आस-पास भी कोई खिलाड़ी नहीं है. इस मामले में टॉप-5 खिलाड़ियों की बात करें तो, विराट के बाद दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं, जिनके नाम 768 चौके और 152 छक्के यानी टोटल 920 बाउंड्री हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 663 चौके और 236 छक्के मिलाकर 899 बाउंड्री ठोकी हैं. फिर चौथे नंबर रोहित शर्मा के नाम 885 बाउंड्री हैं. जबकि क्रिस गेल 761 बाउंड्री के साथ पांचवें नंबर पर हैं.

ये भी पढ़ें- Nepal vs Kuwait: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद नेपाल ने किया एक और कारनामा, फाइनल में बनाई जगह 

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pant
क्रिकेट

IPL 2025: ‘हमें 15 रन और…’ चेन्नई के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान पंत ने दिया बड़ा बयान

IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बड़ा बयान दिया.

View All Shorts