Virat Kohli: पहले फॉर्म में वापसी, फिर उड़ाई PAK की नींद, अब कर दिया एक और धमाका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के शतक का असर अब रैंकिंग में भी दिख रहा है. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन की शानदार पारी खेलकर रैंकिंग में एक पायदान की छलांग लगाई है.

ICC ODI Ranking: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शतक लगाने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. आईसीसी ने बुधवार (26 फरवरी) को लेटेस्ट वनडे रैंकिंग जारी की, जिसमें विराट कोहली ने पांचवां स्थान हासिल किया है. इसी के साथ उन्होंने न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को पीछे छोड़ दिया है.
वनडे बैटिंग रैंकिंग के टॉप-5 में कोहली समेत तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. शुभमन गिल अभी भी नंबर 1 पर बने हुए हैं, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 757 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर बरकरार हैं.
विराट ने लगाई छलांग
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के शतक का असर अब रैंकिंग में भी दिख रहा है. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन की शानदार पारी खेलकर रैंकिंग में एक पायदान की छलांग लगाई और अब वह 743 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. कोहली पहले छठे स्थान पर थे. लेकिन अब वे पांचवें स्थान पर आ गए हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वे अब 717 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर चले गए हैं.
VIRAT KOHLI BECOMES THE NO.5 RANKED ODI BATTER. 🇮🇳 pic.twitter.com/nbR1It5065
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 26, 2025

नंबर-1 पर शुभमन गिल का कब्जा
आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल नंबर 1 पर टिके हुए हैं. उनकी रेटिंग बढ़कर 817 हो गई है. हालांकि, वह अभी तक अपनी ऑल-टाइम हाई (847) रेटिंग तक नहीं पहुंचे हैं, जो उन्होंने 2023 में हासिल की थी. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम 770 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं. गिल और बाबर के बीच बड़ा फासला बन चुका है, जिसे खत्म कर पाना अब बाबर के लिए आसान नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- VIDEO: बागेश्वर धाम में पूड़ियां तलने पहुंचे शाहीन अफरीदी? वीडियो देख चौंक रहे लोग, जानें सच्चाई