---Advertisement---

 
क्रिकेट

ICC Rankings: संन्यास के बाद भी विराट कोहली का आईसीसी रैंकिंग में डंका, वो कर दिखाया जो कभी नहीं हुआ था

ICC Rankings: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली केवल वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं लेकिन इसके बाद भी आईसीसी की रैंकिंग में उनका जलवा देखने को मिल रहा है. उनके नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. आइए आपको भी बताते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में

Virat Kohli
Virat Kohli

ICC Rankings: दुनिया में कई लोग अपना काम इस कदर कर के जाते हैं कि उनको वहां से चले जाने के बाद भी दुनिया हमेशा याद करती रह जाती है. भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने भी क्रिकेट जगत में अपनी कुछ इसी तरह की छाप छोड़ी है. टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से तो वो संन्यास ले चुके हैं लेकिन वनडे में अभी भी भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. रिटायरमेंट के बाद भी आईसीसी रैंकिंग में उनका जलवा देखने को मिल रहा है. इस बार उनके नाम एक ऐसा जबरदस्त रिकॉर्ड दर्ज हुआ है जो कि आज से पहले कोई भी क्रिकेटर नहीं कर पाया है. आइए आपको भी बताते हैं उनके इस शानदार रिकॉर्ड के बारे में.

तीनों फॉर्मेट में विराट का दबदबा

क्रिकेट के खेल में कई बेहतरीन खिलाड़ी आते हैं लेकिन कोई टेस्ट क्रिकेट का बादशाह बनता है तो कोई वनडे का सुल्तान होता है. कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो केवल टी20 स्पेशलिस्ट कहलाए जाते हैं लेकिन विराट कोहली ने तीनों ही फॉर्मेट में अपना दबदबा बनाया और शायद यही वजह है कि दुनिया उन्हें क्रिकेट के ‘किंग’ के नाम से जानती है.

आईसीसी की तरफ से टी20 की रैंकिंग की रेटिंग में अपडेट किया गया जिसमें ये सामने आया कि विराट कोहली की इस फॉर्मेट में हाईएस्ट रेटिंग 909 रही है. इसके अलावा टेस्ट में उनकी सबसे ज्यादा रेटिंग 937 रही है और वनडे में 911. इसी के साथ वो दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं जिनके नाम तीनों फॉर्मेट में हाईएस्ट रेटिंग 900+ रही है. 

---Advertisement---

इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार से ज्यादा रन

विराट कोहली जब क्रिकेट में अपनी पीक पर थे तो उनके सामने दुनिया का कोई भी गेंदबाज बिखरता हुआ नजर आता था. इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 27 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और उनके नाम 82 शतक दर्ज हैं जो कि एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा हैं. उनके आगे विश्व क्रिकेट में केवल सचिन तेंदुलकर का नाम ही आता है. फिलहाल को टीम इंडिया के लिए केवल वनडे इंटरनेशनल में ही खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन फैंस के बीच उनकी दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है. 

ये भी पढ़िए- ICC Test Rankings: 3 मैचों में 52 विकेट, अब रैंकिंग में छाए इस टीम के 5 स्टार, हैट्रिक लेने वाला भी शामिल

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.