ढलान पर था करियर, फैन्स भी बन गए थे आलोचक, फिर किंग कोहली ने ‘विराट’ वापसी से वर्ल्ड क्रिकेट में बजाया डंका
Virat Kohli Birthday: क्रिकेट के किंग विराट कोहली ने अपने करियर में दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई हैं. एक वक्त ऐसा भी था जब वो अपने करियर की ढलान पर थे लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए विश्व क्रिकेट में अपने आप को खुद साबित किया.
Virat Kohli Birthday: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और फिलहाल टीम इंडिया के लिए केवल वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं. अपने करियर की शुरुआत से ही विराट कोहली को देख हर कोई उन्हें क्रिकेट का अगला सचिन तेंदुलकर मान चुका था.
उन्होंने अपने बल्ले से इस कदर आग उगली की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी उनके आगे पस्त नजर आते थे. मलिंगा से लेकर मिचेल जॉनसन तक विराट कोहली की पीक पर हर कोई गेंदबाज उनका सामना करते हुए थर-थर कांपता नजर आता था. साल 2019 के बाद एक वक्त ऐसा भी आया जब विराट कोहली का डाउनफॉल शुरू हुआ और उनके बल्ले से रन निकलना बंद हो गए.
– Rohit Sharma from Dressing Room was asking to Finish it with six and complete the 100.
— Selfless⁴⁵ (@SelflessCricket) November 5, 2025
– KL Rahul from Non Striker End Sacrificed his half century.
– Umpire didn't give wide, risked his job so that he can see Virat scoring 100.#HappyBirthdayViratKohlipic.twitter.com/WNThjVgXKc
विराट कोहली ने की धमाकेदार वापसी
साल 2019 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में लगातार 2 शतक जड़े थे. इसके बाद उनके बल्ले से मानों रनों निकलना ही गायब हो गए. वो एक शतक के लिए तरस गए और हर किसी को लगने लगा कि अब विराट कोहली का करियर खत्म हो चुका है. आलोचक हमेशा उनके ऊपर सवार ही रहते थे लेकिन ये बात कोई नहीं जानता था कि विराट एक बार फिर से 2.0 वर्जन के साथ वापसी करने को तैयार हैं.
3 साल के लंबे इंतजार के बाद साल 2023 में आखिरकार उन्होंने शतकों के इस सूखे को खत्म किया. 10 दिसंबर 2023 को उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक जड़ा और दुनिया को एक बार फिर से अपनी बादशाहत का एहसास कराया. इसके तुरंत बाद अगले ही मुकाबले में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी शतकीय पारी खेली.
वनडे और टी20 विश्व कप में बल्ले से अहम भूमिका
खारब फॉर्म के बाद वापसी करते हुए उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2023 में खेले वनडे वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया तो वहीं टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में अहम 79 रनों की पारी खेली. जब बाकी बल्लेबाज फ्लॉप हो रहे थे तब विराट ने ही टीम की पारी को संभाला था. इसके बार साल 2025 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ आए उनके शतक को कौन भूल सकता है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरा खराब होने के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा तो वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने विश्व कप का खिताब जीत विदाई ली थी. अब हर किसी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या वो साल 2027 में होने वाले विश्व कप के लिए टीम का हिस्सा होंगे या नहीं?