---Advertisement---

 
क्रिकेट

Virat Kohli ने बल्ले से फिर मचाई तबाही, वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर बन गए नए ‘बादशाह’

Virat Kohli: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर बल्ले से धमाल मचाया और गुजरात के खिलाफ 77 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के साथ ही कोहली ने न सिर्फ अपनी टीम जीत दिलाई, बल्कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli World Record: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें क्यों सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में गिना जाता हैं. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली की ओर से खेलते हुए आंध्र प्रदेश के खिलाफ पहले मुकाबले में धमाकेदार शतक जड़ने के बाद, कोहली ने शुक्रवार को बेंगलुरु में दूसरे राउंड के मुकाबले में गुजरात के खिलाफ 77 रनों की शानदार पारी खेली.

यह पारी कोहली के करियर के लिए भी बेहद खास रही. इस पारी के साथ ही कोहली ने न सिर्फ अपनी टीम जीत दिलाई, बल्कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज माइकल बेवन को पीछे छोड़ दिया है.

---Advertisement---

विराट कोहली ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

गुजरात के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उन्होंने 13 चौके और एक छक्का भी लगाया. इस शानदार पारी के साथ ही कोहली अब लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा औसत रखने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज माइकल बेवन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

कोहली का अब लिस्ट ए में औसत 57.87 को हो गया है, जबकि बेवन के नाम 57.86 औसत का रिकॉर्ड था. बेवन को वनडे क्रिकेट का बेहतरीन फिनिशर माना जाता था और उनका रिकॉर्ड सालों तक कायम रहा. लेकिन अब कोहली ने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.

---Advertisement---

लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत रखने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीलिस्ट ए औसत
विराट कोहली57.87
माइकल बेवन57.86
सैम हेन57.76
चेतेश्वर पुजारा57.01
रुतुराज गायकवाड़56.68
बाबर आजम53.82
एबी डी विलियर्स53.46

कोहली ने पिछली 6 पारियों में बनाए लगातार 50+ स्कोर

पिछले कुछ समय में विराट कोहली के फॉर्म और वनडे टीम में जगह को लेकर सवाल उठे थे, लेकिन 37 साल की उम्र में कोहली ने अपने बल्ले से हर सवाल का जोरदार जवाब दिया है. कोहली ने पिछले 6 मैचों में 146 की जबरदस्त औसत से 584 रन ठोक हैं. उन्होंने पिछले 6 लिस्ट ए (वनडे) पारियों में लगातार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने गुजरात के खिलाफ 77, आंध्रा के खिलाफ 131, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में नाबाद 65, 102 और 135 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 74 रन बनाए.

2025 में कोहली का फॉर्म काफी शानदार रहा है. इस साल लिस्ट ए क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 110 से ऊपर रहा है, जो दिखाता है कि वे आधुनिक व्हाइट-बॉल क्रिकेट की तेज रफ्तार के साथ पूरी तरह फिट बैठते हैं. हाल ही में उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 16,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया और सिर्फ 61 पारियां यह उपलब्धि कर उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के सिलेक्शन पर आई 5 बड़ी खबरें, इन 2 खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.