---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘मैं उन लोगों के परिवारों…’ बेंगलुरु भगदड़ पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, 90 दिन बाद लिखा भावुक मैसेज

Virat Kohli: आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद RCB की टीम 4 जून को जश्न मनाने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंची थी, जहां भगदड़ के कारण 11 लोगों की मौत हो गई. अब टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 3 महीने के बाद इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli on Bengaluru Stampede: 18 साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 3 जून को पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई थी. आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद आरसीबी की टीम ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न मनाने पहुंची थी, जहां फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई और फिर भगदड़ मचने के कारण 11 लोगों की जान चली गई. वहीं, अब इस हादसे के 90 दिनों के बाद टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फैंस के लिए एक भावुक मैसेज लिखा है.

बेंगलुरु भगदड़ पर पहली बार बोले विराट कोहली

टीम इंडिया और RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बेंगलुरु हादसे पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने RCB के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक भावुक मैसेज लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, “जिंदगी में कुछ भी आपको 4 जून जैसे दिल टूटने के लिए तैयार नहीं करता. जो हमारी फ्रैंचाइजी के इतिहास का सबसे खुशी का पल होना चाहिए था… वह एक दुखद घटना में बदल गया.”

---Advertisement---

कोहली ने आगे कहा, “मैं उन लोगों के परिवारों के बारे में सोचता हूं और प्रार्थना करता हूं, जिन्हें हमने खो दिया और हमारे उन फैंस के लिए जो घायल हुए. आपका नुकसान अब हमारी कहानी का हिस्सा है. हम साथ मिलकर देखभाल, सम्मान और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे.”

जांच रिपोर्ट ने RCB को ठहराया जिम्मेदार

बेंगलुरु भगदड़ में 11 फैंस ने जान गंवाई थी, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए थे. इस घटना की आधिकारिक जांच रिपोर्ट ने आरसीबी को इस हादसे का जिम्मेदार ठहराया. रिपोर्ट के अनुसार, आरसीबी फ्रेंचाइजी ने स्थानीय प्रशासन से अनुमति के बिना सोशल मीडिया के जरिए फैंस को आमंत्रित किया था, जिससे चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर लगाभग 2.5 लाख फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, पुलिस बल की संख्या भी नाकाफी थी जिससे भीड़ पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका.

RCB ने उठाया बड़ा कदम

हालांकि, हादसे के बाद आरसीबी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. साथ ही, फ्रेंचाइजी ने ‘RCB Cares’ नाम से एक फाउंडेशन की शुरुआत की गई है. इस फाउंडेशन का उद्देश्य स्टेडियम अधिकारियों, आईपीएल आयोजकों और स्थानीय निकायों के साथ मिलकर बेहतर भीड़ प्रबंधन प्रणाली तैयार करना है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें- World Cup के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, 17 साल के खिलाड़ी को मिला मौका, पूर्व कप्तान को किया बाहर

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.