टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. विराट ने अपना आखिरी मुकाबला रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेला था. इस मैच में उनको पहली पारी में बल्लेबाजी का मौका मिला था लेकिन वो सिर्फ 6 रन ही बना पाए थे. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में विराट टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज में विराट कोहली के पास वनडे में नया रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. अगर वो इस सीरीज में 94 रन बना लेते हैं तो एक रिकॉर्ड के मामले में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ देंगे. आइए आपको भी बताते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में.
10 हजार रन पूरे करने का मौका
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अगर कोहली 94 रन बना लेते हैं तो वनडे इंटरनेशनल में उनके 14 हजार रन पूरे हो जाएंगे. इसी के साथ वो सबसे कम पारियों में ये मुकाम हासिल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली के फॉर्म पर हर किसी की निगाहें रहेंगी.
सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे
वनडे इंटरनेशनल में विराट कोहली अभी तक 283 पारियां खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 13,906 रन हैं. फिलहाल सबसे तेज 14 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, उन्होंने 350 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था. वनडे इंटरनेशनल में 14 हजार रन बनाने वाले केवल दो खिलाड़ी ही हैं. सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद विराट कोहली यहां तक पहुंचने वाले तीसरे खिलाड़ी होंगे.
फॉर्म की तलाश में विराट कोहली
विराट कोहली के बल्ले से इन दिनों रन निकलते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं. 2023 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद साल 2024 में कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उनके एक शतक को हटा दें तो वो पूरी तरह से नाकाम ही नजर आए. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज विराट कोहली के लिए फॉर्म में वापसी करने का शानदार मौका होगा.
ये भी पढ़िए- मैदान पर वापसी के लिए तैयार गुजरात टाइटंस का ये खिलाड़ी, स्क्वाड का हुआ ऐलान, संभालेगा टीम की कमान