Champions Trophy 2025, Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का अगला मिशन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है, जिसका आयोजन 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होने जा रहा है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा कप्तान हैं जबकि शुभमन गिल को उपक्तान बनाया गया है. टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, क्योंकि उनका फॉर्म टीम इंडिया के खिताबी सफर में अहम भूमिका निभाएगा. इस टूर्नामेंट में विराट के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का शानदार मौका होगा. आइए जानते हैं…
विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. फिलहाल, इस सूची में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 791 रनों के साथ पहले स्थान पर हैं. विराट कोहली 529 रनों के साथ 11वें नंबर पर हैं. अगर विराट इस टूर्नामेंट में 263 रन बना लेते हैं, तो वे क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़कर पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे. ऐसा करने के लिए उन्होंने कमाल का खेल दिखाना होगा.
Wankhede Peak Here💉✨ pic.twitter.com/aA3HPw8AL7
— Mufaddal Parody (@mufaddal_voira) January 19, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में टॉप 5 बल्लेबाज
- क्रिस गेल – 791 रन
- महेला जयवर्धने – 742 रन
- शिखर धवन – 701 रन
- कुमार संगकारा – 683 रन
- सौरव गांगुली – 665 रन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन अब तक
विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2009, 2013 और 2017 में भारत के लिए खेला है. अब तक वो 13 मैचों की 12 पारियों में 529 रन बा चुके हैं. उनका औसत 88.16 का रहा है. उनके बल्ले से 5 फिफ्टी भी निकली हैं. हाई स्कोर 96 रन है.
रिकॉर्ड तोड़ने के लिए फॉर्म जरूरी
विराट कोहली को यह रिकॉर्ड हासिल करने के लिए शानदार फॉर्म में खेलना होगा. अगर वे अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराते हैं, तो न सिर्फ यह रिकॉर्ड उनके नाम होगा बल्कि टीम इंडिया के खिताब जीतने की उम्मीदें भी बढ़ जाएंगी.
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra Wedding: ‘गोल्डन बॉय’ की सीक्रेट वेडिंग, फैंस को किया सरप्राइज, जानें कहां हुई शादी और कहां हनीमून?