18 अगस्त विराट कोहली के लिए क्यों है खास? कहानी 17 सालों के बेमिसाल सफर की
Virat Kohli: किंग कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में आज 17 साल पूरे हो गए हैं. उन्होंने इन सालों में क्रिकेट को नए मुकाम तक पहुंचाया और आज उनके नाम से क्रिकेट को पहचाना जाता है. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. यहां देखें उनका सफर
Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और क्रिकेट जगत में किंग के नाम से मशहूर विराट कोहली के लिए 18 अगस्त का दिन बेहद ही खास है. 18 अगस्त…ये वही तारीख है जब पहली बार विराट कोहली टीम इंडिया की जर्सी में सीनियर टीम के लिए खेलने उतरे थे. विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत वनडे से की थी. श्रीलंका के खिलाफ जब वो पहली बार भारत के लिए खेलने उतरे थे तो किसी को भी अंदाजा नहीं था कि ये खिलाड़ी आने वाले 17 सालों में विश्व क्रिकेट पर राज करेगा.
विराट ने वनडे के बाद टेस्ट और टी20 में डेब्यू करते हुए अपनी बादशाहत कायम की. उन्होंने अपने इस शानदार करियर के दौरान हर एक बल्लेबाज को पीछे छोड़ते हुए कई बड़े मुकाम हासिल किए. फिलहाल वो टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं लेकिन उनके नाम का डंका आज भी सुनाई देता है. उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन्हें आजतक कोई नहीं तोड़ पाया और आने वाले सालों में भी उनके नजदीक पहुंचता हुआ कोई नहीं दिख रहा है.
17 years of dominance. 17 years of redefining batting🇮🇳
— The Bharat Army (@thebharatarmy) August 18, 2025
From a young prodigy to the most prolific batsman this country has ever seen, Virat Kohli’s journey is nothing short of legendary 👑#viratkohli #indiancricketteam #bharatarmy #coti🇮🇳 pic.twitter.com/6H30Yw0SEQ
क्रिकेट को नए मुकाम तक पहुंचाया
विराट कोहली ने क्रिकेट को नए मुकाम तक पहुंचाया है. ये ऐसा दौर चल रहा है जब विराट को क्रिकेट से नहीं बल्कि क्रिकेट को विराट कोहली के नाम से जाना जाता है. दुनियाभर में उनकी लोकप्रियता का डंका बजता हर किसी ने देखा है. क्रिकेट खेलने के साथ-साथ उन्होंने कॉमर्शियल दुनिया में भी अपना जलवा बिखेरा.
ट्रॉफी से सजा हुआ उनका कैबिनेट अगर कोई देख ले तो हैरान रह जाएगा. उनके नाम ये सभी इंटरनेशनल खिताब हैं जो कि कई खिलाड़ियों का महज सपना बनकर रह जाते हैं.
- वनडे विश्व कप
- टी20 वर्ल्ड कप
- चैंपियंस ट्रॉफी 2 बार
- अंडर 19 विश्व कप
- टेस्ट मेस 5 बार
- एशिया कप 3 बार
- आईपीएल ट्रॉफी
- आईसीसी अवॉर्ड 10 बार
- आईसीसी क्रिकेटर ऑफ डिकेड
- आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ डिकेड
विराट कोहली के खास रिकॉर्ड
विराट कोहली के डेब्यू के बाद से वनडे क्रिकेट में उनसे ज्यादा रन किसी बल्लेबाज ने नहीं बनाए हैं. उन्होंने 290 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 14,181 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सबसे ज्यादा 51 शतक और 74 अर्धशतक निकले हैं. इसी के साथ उनको रन चेज का मास्टर कहा जाता है क्योंकि रन चेज के मामले में उनसे ज्यादा रन कोई और खिलाड़ी नहीं बना पाया है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 पर रही. बतौर कप्तान उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक (7) भी दर्ज हैं.