फिटनेस टेस्ट के लिए NCA पहुंच रहे सभी खिलाड़ी, BCCI ने किंग कोहली के लिए बदले नियम, लंदन बैठे ही हो गया काम
एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इन दिनों फिटनेस टेस्ट से गुजर रहे हैं. इसके लिए सभी खिलाड़ी बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे लेकिन विराट कोहली को खास ट्रीटमेंट मिला. उन्होंने इंग्लैंड से ही अपना फिटनेस टेस्ट पास किया है.

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इन दिनों एशिया कप को लेकर अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. आगामी इंटरनेशनल मुकाबलों से पहले सभी खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा, तभी टीम में उनकी जगह पक्की हो पाएगी. इसके लिए कई बड़े खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट से गुजर चुके हैं. इसी के साथ कई स्टार खिलाड़ियों को अभी भी अपना फिटनेस टेस्ट पास करना है. इसी बीच सामने आ रही जानकारी के अनुसार विराट कोहली ने भी अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. हालांकि इसके लिए उन्हें भारत नहीं आना पड़ा.
इंग्लैंड ही हुआ विराट का फिटनेस टेस्ट
मीडिया रिपोर्ट से सामने आ रही जानकारी के अनुसार विराट कोहली ने इंग्लैंड में ही अपना फिटनेस टेस्ट दिया है. बाकी खिलाड़ियों की तरह उन्हें इसके लिए एनसीए में आने की जरूरत नहीं पड़ी. भारतीय क्रिकेट इतिहास में शायद ऐसा पहली बार ही हो रहा है कि टीम के लिए किसी खिलाड़ी ने विदेश में फिटनेस टेस्ट पास किया हो. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि विराट कोहली को ये स्पेशल ट्रीटमेंट किस आधार पर मिला है.
🚨 In a rare move, BCCI conducted Virat Kohli's fitness test in LONDON 🤯
— RCBXTRA (@RCBXTRAOFFICIAL) September 3, 2025
~ Perhaps first-time in Indian Cricket History that a player got such luxurious treatment. pic.twitter.com/oPu2gf3A46
विराट कोहली बीते काफी समय से अपने परिवार के साथ लंदन में ही रह रहे हैं और क्रिकेट में वापसी के लिए वहां से तैयारियां कर रहे हैं. हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें वो लंदन में प्रैक्टिस करते हुए भी दिखे थे.
सितंबर में होगा इस खिलाड़ियों का टेस्ट
कई बड़े खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट हो गया है लेकिन अभी भी कई स्टार खिलाड़ियों को इससे गुजरना होगा. रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, आकाशदीप और नितीश कुमार रेड्डी सितंबर के महीने में टेस्ट से गुजरेंगे. इसके अलावा जो खिलाड़ी बीमारी और इंजरी के चलते इस बार फिटनेस टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए वो भी इन खिलाड़ियों के साथ ही इसके लिए आएंगे.
इन खिलाड़ियों ने पास किया फिटनेस टेस्ट
रिपोर्ट के अनुसार फिटनेस टेस्ट पास करने वाले खिलाड़ियों की एक लिस्ट सामने आई है, जैसे आप यहां देख सकते हैं…
रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, जितेश शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रजत पाटीदार, रवि बिश्नोई, संजू सैमसन, शिवम दुबे, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, मुकेश कुमार, हार्दिक पंड्या, सरफराज खान, तिलक वर्मा, अभिमन्यु ईश्वरन, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर और यशस्वी जयसवाल
इन सभी में से ज्यादातर खिलाड़ियों ने फिटनेस टेस्ट पूरी तरह से पास कर लिया है लेकिन कुछ खिलाड़ियों के लिए अभी भी काम बाकी रह गया है.