IND vs AUS: विराट कोहली तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का एक और महारिकॉर्ड, 148 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा ऐसा
Virat Kohli: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अपना पहला इंटनरेशनल मैच खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं, किंग कोहली इस सीरीज में वो मुकाम हासिल कर सकते हैं, जो 148 साल के क्रिकेट इतिहास में अभी तक कोई नहीं कर पाया है. कोहली इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे.

Virat Kohli Record: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला इंटनरेशनल मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर को वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस मैच में किंग कोहली के पास महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका होगा. अगर कोहली इस मैच में एक शतक लगाने में कामयाब होते है तो वह एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे, जो 148 साल के क्रिकेट इतिहास में कोई नहीं बना सका है.
विराट कोहली तोड़ देंगे सचिन का महारिकॉर्ड!
दरअसल, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के नाम किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 51 शतक लगाने का रिकॉर्ड है. सचिन ने टेस्ट में तो कोहली ने वनडे में यह कारनामा किया है. कोहली वनडे क्रिकेट में अब तक 51 शतक ठोक चुके हैं. उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में सचिन के 49 शतकों वाले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था. इस वनडे में 50 शतक जमाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं.
वहीं, अब अगर कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में एक और शतक लगाते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में 52 शतकों के साथ किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे. कोहली इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ सचिन को पीछे छोड़ देंगे और नंबर-1 का ताज अपने नाम कर लेंगे.
ऑस्ट्रेलिया में कोहली का शानदार रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर विराट कोहली का रिकॉर्ड कमाल का रहा है. यहां की पिच कोहली को खूब रास आती है और उनका बल्ला आग उगलता है. कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अब तक 29 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 51 की औसत से 1327 रन ठोके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 6 अर्धशतक भी निकले हैं.
कोहली आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नजर आए थे, जहां उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. कोहली उस टूर्नामेंट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. अब कोहली की नजरें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाकर 2027 वर्ल्ड कप में खेलने की दावेदारी ठोकने पर होगी. कोहली टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब वह सिर्फ वनडे में खेलते हैं.