---Advertisement---

क्रिकेट

विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के इकलौते खिलाड़ी

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।

Virat Kohli: दुबई की सरजमीं पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मैच में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया और चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

विराट कोहली ने रचा इतिहास

विराट कोहली ने इस मैच में अर्धशतक जमाया था। उन्होंने इस मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिनके नाम 10 मैच में 701 रन थे। विराट ने इस मैच में उन्होंने 98 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 5 चौके अपने नाम किए थे।

---Advertisement---

विराट कोहली ने आईसीसी टूर्नामेंट में 50 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने 24 बार पचास से ज्यादा रन बनाए हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर के नाम 23 बार पचास से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

---Advertisement---

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर

24 – विराट कोहली (53 पारी)
23 – सचिन तेंदुलकर (58 पारी)
18 – रोहित शर्मा (42 पारी)
17 – कुमार संगकारा (56 पारी)
16 – रिकी पोंटिंग (60 पारी)

इसके अलावा विराट कोहली आईसीसी नॉकआउट मैच में 1 हजार रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा विराट कोहली रिकी पोंटिंग के बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 12 हजार वनडे रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं विराट कोहली रन चेज करते हुए 8 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जिनके नाम रन चेज करते हुए 8 हजार से अधिक रन हैं। इस मैच में किंग कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: स्टंप में लगी गेंद, फिर भी Out नहीं हुए स्टीव स्मिथ, देखें VIDEO

HISTORY

Written By

Alsaba


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

क्रिकेट

मुशफिकुर रहीम के बाद एक और बांग्लादेशी क्रिकेट ने लिया संन्यास

Mahmudullah Retirement: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.

View All Shorts