Virat Kohli: दुबई की सरजमीं पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मैच में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया और चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
विराट कोहली ने रचा इतिहास
विराट कोहली ने इस मैच में अर्धशतक जमाया था। उन्होंने इस मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिनके नाम 10 मैच में 701 रन थे। विराट ने इस मैच में उन्होंने 98 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 5 चौके अपने नाम किए थे।
VIRAT KOHLI BECOMES INDIA'S LEADING RUN SCORER IN CT HISTORY.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 4, 2025
– The GOAT of the game! 🐐🇮🇳 pic.twitter.com/ZQoKio441z
विराट कोहली ने आईसीसी टूर्नामेंट में 50 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने 24 बार पचास से ज्यादा रन बनाए हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर के नाम 23 बार पचास से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर
24 – विराट कोहली (53 पारी)
23 – सचिन तेंदुलकर (58 पारी)
18 – रोहित शर्मा (42 पारी)
17 – कुमार संगकारा (56 पारी)
16 – रिकी पोंटिंग (60 पारी)
इसके अलावा विराट कोहली आईसीसी नॉकआउट मैच में 1 हजार रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा विराट कोहली रिकी पोंटिंग के बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 12 हजार वनडे रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं विराट कोहली रन चेज करते हुए 8 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जिनके नाम रन चेज करते हुए 8 हजार से अधिक रन हैं। इस मैच में किंग कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
🚨 HISTORY CREATED BY KOHLI. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 4, 2025
– Virat Kohli becomes the first player to score 1,000 runs in ICC Knockout matches. 🐐🇮🇳 pic.twitter.com/hd9yXXBk0e
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: स्टंप में लगी गेंद, फिर भी Out नहीं हुए स्टीव स्मिथ, देखें VIDEO