Virat Kohli ने रचा इतिहास, एक ही फ्रेंचाइजी के लिए 9,000 T20 रन बनाने वाले बने पहले खिलाड़ी
Virat Kohli: विराट कोहली ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में 54 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. वो एक ही फ्रेंचाइजी के लिए टी20 में 9,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

Virat Kohli Record: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ IPL 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में 24 रन बनाते ही T20 क्रिकेट में एक ही फ्रेंचाइजी के लिए 9,000 रन पूरे कर लिए.
विराट को यह रिकॉर्ड बनाने के लिए सिर्फ 24 रन की जरूरत थी. उन्होंने 11 गेंदों में 23 रन बना लिए थे. इसके बाद अगली गेंद पर चौका लगाकर वह 9 हजार रन के आंकड़े को पार कर लिया. कोहली ने लखनऊ के खिलाफ इस मुकाबले में 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
RCB POSTER FOR KING KOHLI – 9000* 🔥 pic.twitter.com/JwS6g1WmkA
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 27, 2025
विराट कोहली ने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ विराट कोहली T20 क्रिकेट में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 9,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने IPL और अब बंद हो चुके चैंपियंस लीग T20 (CLT20) को मिलाकर RCB के लिए 279 मैचों की 270 पारियों में यह आंकड़ा छुआ है. कोहली के नाम अब फ्रेंचाइजी के लिए कुल 8 शतक और 64 अर्धशतक हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 113 रन रहा है.
बेहतरीन फॉर्म में हैं कोहली
IPL के इतिहास में भी विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 264 मैचों में 8,552 रन बनाए हैं, जिनमें 8 शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं. मौजूदा सीजन में भी वह शानदार फॉर्म में हैं और अब तक 12 पारियों में 548 रन बना चुके हैं. उनका औसत 60.88 और स्ट्राइक रेट 145.35 का है.
CLT20 में भी किया है कमाल
CLT20 में कोहली ने RCB के लिए 15 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 424 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 150.35 और बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रहा है.
प्लेऑफ की टॉप-2 में पहुंचने का मौका
RCB अगर लखनऊ के खिलाफ यह मुकाबला जीत जाती है, तो प्लेऑफ की टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर लेगी. इसके बाद क्वालिफायर-1 में टीम का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा, जिससे फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे.
ये भी पढ़ें:- LSG vs RCB: मिचेल मार्श ने रच दिया इतिहास, तोड़ दिया केएल राहुल का पुराना रिकॉर्ड