IPL 2025, Virat Kohli Anushka Sharma: आखिरकार विराट कोहली का वो सपना पूरा हो ही गया, जिसका उन्हें लंबे समय से इंतज़ार था. 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहली बार आईपीएल का खिताब जीता. 18 सालों की मेहनत, कोशिश और दिल टूटने के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की.
वहीं, जैसे ही आखिरी गेंद पर जीत पक्की हुई, विराट अपने इमोशन्स रोक नहीं पाए. वो मैदान पर ही रो पड़े और फिर पत्नी अनुष्का शर्मा को गले लगाकर माथे पर किस किया. उस वक्त उनकी आंखों में सिर्फ आंसू ही नहीं, बल्कि 17 साल का दर्द और ट्रॉफी जीतने की खुशी थी. मैच के बाद विराट ने अनुष्का शर्मा के सपोर्ट के बारे में भी खुलकर बात की.
virat running to anushka, after winning everything 🥹🤌✨😭🫶🧿 pic.twitter.com/PjsppsQqbT
— Ket♡ (@InsanelySsane) June 3, 2025
अनुष्का को लेकर क्या बोले कोहली?
मैच के बाद विराट ने कहा कि अनुष्का ने हमेशा उनका साथ दिया, चाहे कितनी भी मुश्किलें आई हों. विराट बोले, “आप जब मैदान पर होते हो, तो लोगों को बस आपकी हार-जीत दिखती है. लेकिन आपके पीछे खड़ा आपका लाइफ पार्टनर क्या-क्या झेलता है, वो सब नजर नहीं आता.”
विराट ने आगे कहा, “अनुष्का ने मुझे निराश, हारता और हताश देखा है. उसने हर उतार-चढ़ाव में मेरा साथ दिया. वो खुद भी बेंगलोर से है, इसलिए इस टीम और इस जीत से उसका जुड़ाव और भी गहरा है. ये जीत उसके लिए भी बहुत खास है और मुझे यकीन है वो इस पल पर बहुत गर्व कर रही होगी.”
Virat Kohli and Anushka Sharma with the IPL Trophy. 🏆
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 3, 2025
– A beautiful picture! ❤️ pic.twitter.com/9VGKO4Ipqi
ऐसा रहा मैच का हाल
फाइनल मैच की बात करें तो, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया और मैच को आखिरी ओवर तक ले गई, लेकिन 20 ओवर में वो सिर्फ 184 रन ही बना सकी. इसी जीत के साथ आरसीबी ने आखिरकार पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर जश्न मनाया.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 Final: पहली बार चैंपियन बनी RCB, बरसे करोड़ों रुपये- जानिए किसे मिला कौन सा अवॉर्ड