---Advertisement---

 
क्रिकेट

Father’s Day पर विराट कोहली के लिए बेटी वामिका ने लिखा प्यार भरा नोट, मां अनुष्का शर्मा ने किया शेयर

Virat Kohli: फार्ड्स डे पर अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बेटी वामिका ने अपने पिता विराट कोहली के लिए एक प्यारा नोट लिखा है. अनुष्का का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli Anushka Sharma: दुनिया भर में आज यानी 15 जून को फादर्स डे मनाया जा रहा है. क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड के सितारे सोशल मीडिया पर अपने पिता की तस्वीरें शेयर कर फादर्स डे मना रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है.

अनुष्का ने अपने पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा और अपने बच्चों के पिता विराट कोहली को फार्ड्स डे विश किया है. इस पोस्ट में अनुष्का और विराट की बेटी वामिका की हैंड राइटिंग की भी झलक दिखाई गई है. अनुष्का का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

---Advertisement---

विराट को वामिका ने विश किया फादर्स डे

फादर्स डे के मौके पर अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में उन्होंने अपने पापा कर्नल अजय कुमार शर्मा की एक प्यारी सी फोटो शेयर की और उन्हें विश किया. इसके साथ ही उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की जो उनकी बेटी वामिका के हाथ से लिखा एक नोट था. 4 साल की वामिका ने अपने पापा विराट कोहली के लिए एक प्यारा मैसेज लिया है.

वामिका ने लिखा खास नोट

वामिका ने नोट में लिखा, “वो मेरे भाई जैसे लगते हैं. वो बहुत फनी हैं. वो मुझे गुदगुदी करते हैं. मैं उनके साथ खेलती हूं. मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं और वो मुझे इतना प्यार करते हैं (बाहें फैलाकर). हैप्पी फादर्स डे.” नोट के आखिर में वामिका का छोटा सा क्यूट सिग्नेचर भी था.

---Advertisement---

वहीं, इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा है, ‘उस पहले आदमी को जिसे मैंने हमेशा प्यार करती हूं और पहला वो आदमी जिसे हमारी बेटी ने बनाया. दुनिया भर के सभी खूबसूरत पिताओं को हैप्पी फादर्स डे.’ अनुष्का शर्मा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस उनकी बेटी वामिका पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

2017 में हुई थी शादी

आपको बता दें कि, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी रचाई थी. इसके बाद 11 जनवरी 2021 को दोनों पहली बार माता-पिता बने और उनकी बेटी वामिका का जन्म हुआ. फिर 15 फरवरी 2024 को इस कपल ने अपने दूसरे बच्चे, बेटे का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने अकाय रखा है.

ये भी पढ़ें- “मुझसे कोई अपेक्षा नहीं…”, सीरीज के आगाज से पहले शुभमन गिल ने किया बड़ा खुलासा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.