---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs BAN: किंग कोहली की नई कमजोरी उजागर, पिछले एक साल में हाल बेहाल, कैसे होगा बेड़ा पार?

विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। कोहली महज 22 रन बनाकर चलते बने।

Virat Kohli

Virat Kohli: टूर्नामेंट बदला, जगह बदली और विपक्षी टीम भी बदली। मगर अगर कुछ नहीं बदला, तो वो है विराट कोहली की खराब फॉर्म। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ किंग कोहली से हर किसी को बड़ी पारी की आस थी, लेकिन विराट फिर निराश कर गए। 38 गेंदें खेलने और 22 रन बनाने के बाद कोहली ने ऐसा शॉट खराब खेला, जिसकी उम्मीद कम से कम उनसे तो नहीं की जाती है। विराट के खिलाफ बांग्लादेश की टीम बढ़िया होमवर्क करके आई थी। विपक्षी टीम के गेंदबाजों द्वारा जो जाल बिछाया गया उसमें कोहली उलझकर रह गए।

कोहली की नई कमजोरी उजागर

विराट कोहली को 22 रन के स्कोर पर राशिद हुसैन ने पवेलियन की राह दिखाई। विराट ने अपना विकेट एक बार फिर लेग स्पिनर के खिलाफ गंवाया। साल 2024 के बाद से किंग कोहली वनडे क्रिकेट में पांचवीं बार लेग स्पिन के खिलाफ आउट हुए। पांच पारियों में लेग स्पिनर के सामने कोहली ने 51 गेंदों पर सिर्फ 31 रन बनाए हैं। उनका बैटिंग औसत 6.20 का रहा है और स्ट्राइक रेट महज 60 का।

---Advertisement---

ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंदों ने पहले ही विराट का जीना हराम कर रखा है और अब लेग स्पिनर्स के खिलाफ कोहली की इस नई कमजोरी ने टीम मैनेजमेंट की टेंशन को दोगुना कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी में विराट से भारतीय फैन्स को काफी आस है, लेकिन उन उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कोहली को अपनी इन दो कमजोरी से जल्द से पार पाना होगा।

---Advertisement---

रोहित ने जमाया रंग

कोहली का बल्ला बेशक उम्मीद के मुताबिक नहीं चला, पर कप्तान रोहित शर्मा फुल फॉर्म में दिखाई दिए। रोहित ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी जमाई। हिटमैन अच्छी लय में दिखाई दिए और उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान रोहित ने दनदनाते हुए सात चौके जमाए।

HISTORY

Written By

Shubham


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बढ़ी ऋषभ पंत की मुश्किलें! LSG की पेस तिकड़ी पर छाए खतरे के बादल

IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन में ऋषभ पंत LSG के कप्तान बनाए गए हैं. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. टीम के तीन तेज गेंदबाजों के खेलने पर अभी तक क्लीयरेंस नहीं आया है.

View All Shorts