Virat Kohli: टूर्नामेंट बदला, जगह बदली और विपक्षी टीम भी बदली। मगर अगर कुछ नहीं बदला, तो वो है विराट कोहली की खराब फॉर्म। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ किंग कोहली से हर किसी को बड़ी पारी की आस थी, लेकिन विराट फिर निराश कर गए। 38 गेंदें खेलने और 22 रन बनाने के बाद कोहली ने ऐसा शॉट खराब खेला, जिसकी उम्मीद कम से कम उनसे तो नहीं की जाती है। विराट के खिलाफ बांग्लादेश की टीम बढ़िया होमवर्क करके आई थी। विपक्षी टीम के गेंदबाजों द्वारा जो जाल बिछाया गया उसमें कोहली उलझकर रह गए।
कोहली की नई कमजोरी उजागर
विराट कोहली को 22 रन के स्कोर पर राशिद हुसैन ने पवेलियन की राह दिखाई। विराट ने अपना विकेट एक बार फिर लेग स्पिनर के खिलाफ गंवाया। साल 2024 के बाद से किंग कोहली वनडे क्रिकेट में पांचवीं बार लेग स्पिन के खिलाफ आउट हुए। पांच पारियों में लेग स्पिनर के सामने कोहली ने 51 गेंदों पर सिर्फ 31 रन बनाए हैं। उनका बैटिंग औसत 6.20 का रहा है और स्ट्राइक रेट महज 60 का।
Virat Kohli's struggle against the leg spin continues 🤧.#INDvBAN #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/inchv4k77N
— Mrityunjoy 🇮🇳💙 (@Mrityunjoy_offl) February 20, 2025
ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंदों ने पहले ही विराट का जीना हराम कर रखा है और अब लेग स्पिनर्स के खिलाफ कोहली की इस नई कमजोरी ने टीम मैनेजमेंट की टेंशन को दोगुना कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी में विराट से भारतीय फैन्स को काफी आस है, लेकिन उन उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कोहली को अपनी इन दो कमजोरी से जल्द से पार पाना होगा।
रोहित ने जमाया रंग
कोहली का बल्ला बेशक उम्मीद के मुताबिक नहीं चला, पर कप्तान रोहित शर्मा फुल फॉर्म में दिखाई दिए। रोहित ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी जमाई। हिटमैन अच्छी लय में दिखाई दिए और उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान रोहित ने दनदनाते हुए सात चौके जमाए।