Vijay Hazare Trophy: चिन्नास्वामी में नहीं होगा विराट कोहली का कमबैक! कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला
Virat Kohli: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में आंध्रा के खिलाफ दिल्ली के लिए मैदान पर उतरने वाले हैं. हालांकि, मैच से एक दिन पहले बेंगलुरु के फैंस एक बुरी खबर सामने आई है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले VHT के मुकाबले अब BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में शिफ्ट कर दिए गए हैं.
Virat Kohli, Vijay Hazare Trophy 2025-26: भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज बुधवार, 24 दिसंबर से होने जा रहा है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इस टूर्नामेंट में दिल्ली की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले हैं. दिल्ली की टीम टूर्नामेंट के पहले दिन आंध्रा के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान पर उतरेगी. बेंगलुरु के फैंस किंग कोहली को फिर से खेलता देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, इस मुकाबले से ठीक पहले फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.
चिन्नास्वामी में नहीं होगा विराट कोहली का कमबैक!
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बुधवार को दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम खेला जाना था, जिसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी खेलेंगे. इस मैच के जरिए कोहली चिन्नास्वामी के मैदान पर वापसी करने वाले थे, जिसको लेकर फैंस भी काफी उत्साहित थे. लेकिन अब कोहली चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते नजर नहीं आएंगे.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु में होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के सभी मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में शिफ्त कर दिए गए हैं. यह फैसला कर्नाटक सरकार के द्वारा दिए गए सुरक्षा संबंधी निर्देश के बाद लिया गया है. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के एक अधिकारी ने क्रिकबज को इस बात की जानकारी दी है. गौरतलब है कि KSCA को पहले ही लॉजिस्टिक समस्याओं से के कारण मैच वेन्यू को अलूर से चिन्नास्वामी स्टेडियम में बदलना पड़ा था.
विराट को नहीं देख पाएंगे फैंस
वहीं, बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस COE स्टेडियम में भी फैंस विराट कोहली को खेलता नहीं देख पाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई COE में होने वाले मुकाबलों के लिए फैंस को एंट्री नहीं मिलेगी. यानी बिना फैंस के यह मैच खेले जाएंगे. बता दें कि, विराट जब रणजी ट्रॉफी मैच खेलने दिल्ली में उतरे थे तो वहां फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली थी. इसी को देखते हुए स्टेडियम के आसपास अव्यवस्था और भीड़भाड़ को रोकना कर्नाटक सरकार ने यह फैसला लिया है.
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली का पूरा शेड्यूल
