Virat Kohli: बुधवार को आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी की है। वनडे बैटिंग रैंकिंग में विराट कोहली को फायदा हुआ है। विराट कोहली को 1 पायदान का फायदा हुआ है। वह पांचवें स्थान से नंबर चार पर पहुंच गए हैं। विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की है, जिसका फायदा उन्हें मिला है, जबकि रोहित शर्मा को नई बैटिंग रैंकिंग में नुकसान हुआ है।
Indians in the ICC ODI Rankings'
No.1 – Shubman Gill.
No.4 – Virat Kohli.
No.5 – Rohit Sharma.
THE DOMINANCE OF OUR TOP 3. 🇮🇳 pic.twitter.com/5IriJC8T1y---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 5, 2025
पांचवें स्थान पर थे विराट कोहली
विराट कोहली नई रैंकिंग से पहले पांचवें स्थान पर थे। लेकिन ताजा रैंकिंग में किंग कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह नंबर 4 पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली 747 अंक के साथ लिस्ट में चौथे स्थान पर बने हुए हैं। हालांकि रोहित शर्मा को नई आईसीसी बैटिंग रैंकिंग में 2 पायदान का नुकसान हुआ है। रोहित तीसरे स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित फिलहाल 745 अंक के साथ पांचवें नंबर पर बने हुए हैं।
गिल की बादशाहत बरकरार
शुभमन गिल नई आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 पर बने हुए हैं। वह इस पायदान पर कई दिनों से काबिज हैं। गिल शानदार फॉर्म में हैं वह लगातार भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में रन बना रहे हैं। हालांकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गिल ने बड़ी पारी नहीं खेली थी। लेकिन इसके बावजूद उनकी बादशाहत बरकरार है।
ऐसा है टॉप 5 का हाल
आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में गिल 791 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम 770 अंक के साथ दूसरे पायदान पर हैं। वहीं तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन 760 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि विराट कोहली 747 अंक के साथ चौथे और रोहित शर्मा 745 अंक के साथ पांचवें पायदान पर बने हुए हैं।