---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs NZ: एक और ‘विराट’ पारी की तैयारी में किंग कोहली! दुबई में फिर गरजेगा बल्ला, टेंशन में आया कीवी खेमा

दुबई में विराट कोहली एक बार फिर धमाल मचाने की तैयारी में हैं। किंग कोहली को न्यूजीलैंड का बॉलिंग अटैक खूब रास आता है।

Virat Kohli

Virat Kohli vs New Zealand: टीम इंडिया का ‘किंग’ अपने पुराने रंग में लौट आया है। पाकिस्तान के खिलाफ विराट उसी तेवर और अंदाज में खेलते हुए दिखाई दिए, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। कवर ड्राइव में वही क्लास दिखाई दी, तो अंत में मैच को फिनिश करने वाला वही पुराना स्वैग। कोहली के एक शतक ने मानो टीम इंडिया के खेमे में सबकुछ ठीक कर दिया है। पाकिस्तान के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखाने के बाद अब कोहली कीवी बॉलर्स की धज्जियां उड़ाने की तैयारी कर रहे हैं।

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज को 50 ओवर के फॉर्मेट में न्यूजीलैंड का बॉलिंग अटैक खूब पसंद आता है। विराट के बेमिसाल आंकड़ों को देखकर कीवी खेमे में खलबली मच गई है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप की तरह अगर कोहली दुबई में भी अपने विराट अवतार में दिखाई दिए, तो टीम इंडिया का ग्रुप-ए में टॉप पर फिनिश करना तय समझिए।

---Advertisement---

कोहली के बेमिसाल आंकड़े

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हैं। 50 ओवर के फॉर्मेट में विराट अब तक 31 मैचों में बल्ला थामकर मैदान पर उतरे हैं। इस दौरान उन्होंने 58 की दमदार औसत और 95 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 1,654 रन ठोके हैं।

किंग कोहली कीवी टीम के खिलाफ वनडे में 6 शतक और 9 अर्धशतक ठोक चुके हैं। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में विराट ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए 117 रन की लाजवाब पारी खेली थी। कोहली की पारी के बूते टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 397 रन लगा डाले थे। टीम इंडिया विराट से एक बार फिर ऐसी ही पारी की उम्मीद दुबई में भी करेगी।

पाकिस्तान के खिलाफ मचाया धमाल

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बल्ले से जमकर धमाल मचाया था। भारतीय बल्लेबाज ने 111 गेंदों पर 100 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिलाई थी। अपनी इस पारी के दौरान विराट ने सात चौके जमाए थे। कोहली ने शुभमन गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी निभाई थी।

वहीं, श्रेयस अय्यर संग मिलकर विराट ने शतकीय पार्टनरशिप करते हुए पाकिस्तान की हार पर मुहर लगा दी थी। लंबे समय बाद रंग में लौटे किंग कोहली अपनी दमदार फॉर्म को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जारी रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

HISTORY

Written By

Shubham


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025: 'चंपक' ने बढ़ाई ने BCCI की टेंशन, हाई कोर्ट से आया नोटिस, जानें वजह

IPL 2025 के बीच BCCI को दिल्ली हाई कोर्ट का नोटिस आ गया है. ये नोटिस रोबोट डॉग 'चंपक' की वजह से आया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

View All Shorts