IND vs ENG 2 ODI: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में बड़ी ही आसानी से जीत हासिल कर ली थी. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इंजरी के चलते इस मैच में नहीं खेल पाए थे. दूसरे वनडे से पहले अब हर किसी की निगाहें विराट कोहली की फिटनेस पर बनी हुई हैं. हर कोई ये जानना चाहता है कि विराट कटक में होने वाले दूसरे मैच में खेलेंगे या नहीं. इस बात का सस्पेंस अब खत्म हो गया है और सभी फैंस के लिए खुशखबर सामने आ चुकी है.
बैटिंग कोच ने दिया अपडेट
टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया है कि विराट कोहली पूरी तरह से फिट हैं और दूसरे मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे. कोहली के घुटने में चोट के कारण उनको नागपुर में हुए मुकाबले से बाहर होना पड़ा था. विराट शुरूआत से ही अपना शानदार फिटनेस के लिए जाने जाते हैं और अपने पूरे करियर में उन्होंने कुछ मुकाबले ही इंजरी के चलते मिस किए होंगे.
Virat Kohli is fit and available for the second ODI, confirms India batting coach Sitanshu Kotak 🏏 pic.twitter.com/5RGW7DkXZa
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 8, 2025
किसकी जगह लेंगे विराट?
विराट कोहली के प्लेइंग 11 में शामिल होते ही किसी एक खिलाड़ी का पत्ता कटना तय है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम यशस्वी जायसवाल का माना जा रहा है. उन्होंने नागपुर में ही अपना वनडे डेब्यू किया था लेकिन प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. दूसरी तरफ से श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर अपनी जगह पक्की कर ली है.
कटक वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
कटक में होने वाले दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया में केवल एक ही बदलाव देखने को मिल सकता है. फिट होने के बाद विराट कोहली एक बार फिर से प्लेइंग 11 में नजर आएंगे.
शुभमन गिल (उपकप्तान), रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी
ये भी पढ़िए- ‘मुझे थोड़ी हैरानी है कि…’ श्रेयस के चक्कर में चीफ सेलेक्टर अगरकर पर निकली दिग्गज कप्तान की भड़ास