विजय हजारे ट्रॉफी में एक मैच और खेलेंगे विराट कोहली! टूर्नामेंट में खेलने को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
Vijay Hazare Trophy 2025-26: भारत के दिग्गज बल्लेबाज का विजय हजारे ट्रॉफी में सफर अभी खत्म नहीं हुआ है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले वो इस सीजन टूर्नामेंट का एक और मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इस मैच की तारीख क्या होगी आइए आपको भी बताते हैं. पढ़िए पूरी खबर
Vijay Hazare Trophy 2025-26: भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इन दिनों घरेलू क्रिकेट में अपना दम दिखा रहे हैं. दिल्ली की तरफ से खेलते हुए उन्होंने इस बार के सीजन में कमाल का फॉर्म दर्शाया है. टूर्नामेंट शुरु होने से पहले सामने आ रही जानकारी के अनुसार विराट इस सीजन टूर्नामेंट में केवल 2 मैच ही खेलेंगे. गुजरात के खिलाफ 26 दिसंबर को उन्होंने अपान दूसरा मुकाबला खेला था. सामने आ रही ताजा रिपोर्ट्स की माने तो किंग कोहली टूर्नामेंट में एक मैच और खेल सकते हैं. ये मैच कहां होगा और किस दिन विराट खेल सकते हैं आइए आपको भी बताते हैं.
HOLD THE POSE…..!!!!! 🐐🔥 pic.twitter.com/yZSCrngwDc
---Advertisement---— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) December 26, 2025
विजय हजारे में खत्म नहीं हुआ कोहली का सफर
विराट कोहली के फैंस के लिए बड़ी खुशखबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले एक और मैच विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे. जनवरी के महीने में 6 तारीख को दिल्ली का मैच रेलवे की टीम से होना है, जिसमें विराट कोहली खेल सकते हैं. इस मैच के बाद वो सीधे तौर पर न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से होने जा रही है. अभी उनका इस मैच में खेलना तय नहीं है.
कोहली ने बल्ले से जमाया रंग
विराट कोहली बल्ले से इन दिनों कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए रन बनाने के बाद घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भी ये सिलिसिला जारी रखा है. उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 2 मैचों में दिल्ली के लिए 202 रन बनाए हैं. आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेले पहले मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ शतक जड़ा था तो वहीं गुजरात के खिलाफ अगले ही मैच में उन्होंने 61 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर दिल्ली ने शानदार जीत भी हासिल की और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.