IPL 2025: आरसीबी की टीम आईपीएल के 18वें संस्करण में धमाकेदार फॉर्म में नजर आ रही है. टीम इस सीजन में अब तक 10 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें से केवल 3 मैचों में ही टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इस सीजन फ्रेंचाइजी के शानदार प्रदर्शन के पीछे एक ऐसे खिलाड़ी का हाथ है जो टीम के साथ 18 सालों से जुड़ा हुआ है. नए सीजन में टीम के लिए ये खिलाड़ी बल्ले से लगातार आग उगल रहा है और हर जीत में अहम योगदान निभा रहा है. आंकड़े इतने चौंकाने वाले हैं कि जिस मैच में ये खिलाड़ी नहीं चलता टीम हार जाती है और जिस मैच में इस खिलाड़ी के बल्ले से रन बनते हैं तो टीम जीत दर्ज करती ही है.
RCB का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी
आईपीएल के 18 सालों में आरसीबी के लिए अगर कोई खिलाड़ी सबसे ज्यादा डेडिकेटिड नजर आया है तो वो हैं विराट कोहली. विराट कोहली इस सीजन कमाल के टच में नजर आ रहे हैं और लगातार रन बना रहे हैं. अब तक इस सीजन खेले 10 मैचों में वो 6 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
Virat Kohli in RCB won games – 413 runs.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 28, 2025
Virat Kohli in RCB lost games – 30 runs.
THE IMPACT OF KING 🐐 pic.twitter.com/IBSjBZLXGW
इस सीजन विराट ने 443 रन रन बनाए हैं जिसमें से 413 रन टीम की जीत में बने हैं तो वहीं जिन मैचों में टीम हारी है विराट केवल 30 रन ही बना पाए हैं. इससे साफ होता है कि अगर विराट का बल्ला चलता है तो आरसीबी की टीम तय है.
ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे
विराट कोहली इस सीजन ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल चुके हैं. दिल्ली के खिलाफ अर्धशतक जड़ते ही उन्होंने सूर्यकुमार यादव और साई सुदर्शन को पीछे छोड़ दिया. सूर्या 10 मैचों में 427 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं तो वहीं गुजरात के सुदर्शन 417 रन बनाकर लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. पिछले सीजन भी विराट कोहली ने 61 से ज्यादा की औसत से 741 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 154 का रहा था.
𝙏𝙝𝙚 𝙍𝙪𝙣-𝙈𝙖𝙘𝙝𝙞𝙣𝙚 🔢
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2025
With class and authority, Virat Kohli is now dominating the Orange Cap race 🧡#TATAIPL | @imVkohli pic.twitter.com/jO2JjRuG9a
ये भी पढ़िए- इस खिलाड़ी पर अचानक लगा 4 मैचों का बैन, दिग्गज ने खड़े किए बोर्ड के फैसले पर सवाल