15 सालों के बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलने उतरेंगे विराट कोहली, DDCA ने की पुष्टि
Virat Kohli in Vijay Hazare Trophy: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली घरेलू क्रिकेट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हो चुके हैं. डीडीसीए की तरफ से इस बात की पुष्टि हो चुकी है. विराट आखिरी बार साल 2010 में आखिरी बार विजय हजारे में खेलते हुए नजर आए थे. पढ़िए पूरी खबर
Virat Kohli in Vijay Hazare Trophy: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए हामी भर दी है. फिटनेस और फॉर्म पर लगातार उठ रहे सवालों के बीच उन्होंने ये फैसला किया है. वनडे फॉर्मेट के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के कुछ मैचों में वो दिल्ली की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. सामने आ रही जानकारी के अनुसार किंग कोहली ने फोन पर दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट संघ को इस बात की जानकारी दी है. इससे पहले लगातार खबरें सामने आ रही थी कि विराट घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं लेकिन इस जानकारी के सामने आते ही सभी अटकलों पर विराम लग चुका है.
बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट खेलना किया अनिवार्य
भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की बीते कुछ समय से साफ करता आ रहा है कि अगर खिलाड़ियों को टीम इंडिया में अपनी जगह बनानी है तो घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. विराट कोहली टेस्ट और टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, ऐसे में वो केवल वनडे फॉर्मेट में ही टीम इंडिया का हिस्सा हैं. साल 2027 में होने वाले विश्व कप से पहले टीम इंडिया बहुत ही कम वनडे मैच खेलने हैं. ऐसे में विराट के इस फैसले से हर कोई खुश नजर आ रहा है.
JUST IN: Virat Kohli is set to return to domestic cricket for Delhi in the 2025-26 Vijay Hazare Trophy ‼️ pic.twitter.com/eGvqzY7H44
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 2, 2025
15 साल बाद विजय हजारे में उतरेंगे किंग कोहली
विराट कोहली आखिरी बार साल 2010 में दिल्ली की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी खेलने उतरे थे. 15 सालों के इंतजार के बाद एक बार फिर वो टूर्नामेंट में खेलने उतरेंगे. 24 दिसंबर से टूर्नामेंट के नए सीजन की शुरुआत होने जा रही है. दिल्ली की टीम अपना पहला मुकाबला आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलने उतरेगी. सामने आ रही रिपोर्ट के अनुसार विराट 3 जनवरी और 6 जनवरी को होने वाले मैचों में दिल्ली के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं.
इसके बाद वो न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. फिलहाल, विराट टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे हैं. पहले वनडे में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा था और टीम को जीत दिलाई थी.