Steve Smith Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल के मैच में भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इस हार के बाद टूर्नामेंट में टीम की कमान संभाल रहे स्टीव स्मिथ ने वनडे इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया. उनके इस फैसले से हर कोई हैरान नजर आ रहा है लेकिन क्या विराट कोहली को इस बारे में पहले से पता था? मैच के बाद विराट और स्मिथ एक दूसरे के गले लगे थे और उस दौरान स्मिथ के भावुक नजर आए थे. स्मिथ के रिटायरमेंट लेने के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद कोहली को पता था कि ये मैच स्मिथ का आखिरी वनडे है.
THE HUG MOMENTS OF VIRAT KOHLI & STEVE SMITH AFTER YESTERDAY'S MATCH. 🥹
– Two ICONS of the Game. 🐐 pic.twitter.com/54nXDXf8j6---Advertisement---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 5, 2025
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Virat Kohli hugging Steven Smith and Glenn Maxwell after the match. ❤️pic.twitter.com/9Uesw4bcb8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 5, 2025
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल है. इस वीडियो को देख लोग कह रहे हैं कि विराट कोहली का स्मिथ से इस तरह मिलना ये दर्शाता है कि शायद उन्हें पहले से पता था कि स्टीव स्मिथ इस मैच के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विराट बाकी खिलाड़ियों से केवल हाथ मिला रहे हैं तो वहीं स्मिथ से तसल्ली से रुक कर गले लगते हैं.
कोहली और स्मिथ का बॉन्ड
Virat Kohli stopped the crowd to boo smith ❤️
— Wellu (@Wellutwt) March 5, 2025
pic.twitter.com/8AKbb0Nl55
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का बॉन्ड पहले से अच्छा रहता है. क्रिकेट फील्ड पर दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे का काफी सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं. भारत के दौरे पर आए स्मिथ को जब दर्शक उनके खिलाफ हूटिंग कर रहे थे तब विराट ने ही इशारा करते हुए दर्शकों को ये करने के लिए मना किया था. इसके बाद स्मिथ ने कोहली को इसके लिए शुक्रिया भी किया था.
ये भी पढ़िए- Steve Smith ODI Centuries: स्टीव स्मिथ ने वनडे में कितने शतक? टीम इंडिया के खिलाफ लगाए हैं सबसे ज्यादा