IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही आरसीबी प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है. विराट कोहली ने एक बार फिर से टारगेट चेज में एंकर की भूमिका निभाई. इसके साथ ही कोहली ने केएल राहुल के ‘कांतारा सेलिब्रेशन’ को दोहराते हुए उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब देने का काम भी किया भले ही मजाक में ही क्यों न हो. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कोहली ने पूरा किया राहुल से बदला!
आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये इस सीजन का दूसरा मुकाबला था. इससे पहले बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जो मुकाबला खेला गया था उसमें डीसी ने जीत हासिल की थी और केएल राहुल ने अहम योगदान निभाया था. जीत के बाद राहुल ने कांतारा सेलिब्रेशन कर हर किसी को ये बताया था कि बेंगलुरु उनका इलाका है.
kohli😂❤️🫶🏻 https://t.co/7Nx1wejHw8 pic.twitter.com/otniekWn7Y
— S A K T H I ! (@Classic82atMCG_) April 27, 2025
विराट कोहली को हम अक्सर देखते हैं कि वो फील्ड पर एग्रेसिव रहते हैं और विपक्षी टीम के हर एक्शन का बराबरी से रिएक्शन भी देते हैं. दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद भी वो ऐसा कुछ ही करते नजर आए. दिल्ली को हराने के बाद विराट कोहली ने मजाक करते हुए केएल राहुल के सामने वही सेलिब्रेशन दोहराया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.
Virat Kohli doing 'This is my ground' celebration in front of KL Rahul. 🤣 pic.twitter.com/eZW38TrfjD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 27, 2025
विराट का एक और अर्धशतक
विराट कोहली ने दिल्ली के खिलाफ भी इस सीजन की अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा. इस मैच में उन्होंने क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर जीत की नींव रखी. विराट ने 47 गेंदों का सामना करता हुए 51 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 4 चौके जड़े. उन्होंने इस सीजन में अपना छठा अर्धशतक जड़ा और ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए. उन्होंने इस सीजन में खेली 10 पारियों में 63.29 की औसत के साथ 443 रन बनाए.
𝙏𝙝𝙚 𝙍𝙪𝙣-𝙈𝙖𝙘𝙝𝙞𝙣𝙚 🔢
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2025
With class and authority, Virat Kohli is now dominating the Orange Cap race 🧡#TATAIPL | @imVkohli pic.twitter.com/jO2JjRuG9a
ये भी पढ़िए- IPL 2025: RCB के खिलाफ हार के बाद अक्षर पटेल ने किसे ठहराया दोषी? ‘इंटेंट वही था लेकिन विकेट…’