---Advertisement---

 
क्रिकेट

VHT 2025-26: बस 1 रन बनाते ही विराट कोहली हासिल करेंगे बड़ा मुकाम, सचिन के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं. कोहली 24 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ दिल्ली के लिए मैदान पर उतर सकते हैं. इस मैच में कोहली के पास एक बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका होगा.

Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli, Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत 24 दिसंबर से होने जा रही है. इस 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट में इस बार विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे टीम इंडिया के कई बड़े सितारे धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. विराट करीब 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए वापसी करने वाले हैं. इस टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम अपना पहला मुकाबला आंध्र प्रदेश के खिलाफ 24 दिसंबर को बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेलेगी.

इस मैच में किंग कोहली भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं, जहां उनके पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका होगा. कोहली सिर्फ 1 रन बनाते ही लिस्ट ए क्रिकेट में ऐसा करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.

---Advertisement---

सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में शामिल होंगे विराट कोहली!

दरअसल, सचिन तेंदुलकर के नाम भारतीय लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. सचिन ने अपने करियर में खेले 551 लिस्ट ए मैचों की 538 पारियों में 21,999 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 60 शतक और 114 अर्धशतक जड़े. विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं और अब तक खेले 342 मैचों की 329 पारियों में 15,999 रन बना चुके हैं, जिसमें 57 शतक और 84 अर्धशतकिय पारी शामिल हैं.

वहीं, अब आंध्रा के खिलाफ मैच में सिर्फ एक रन बनाते ही विराट लिस्ट ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले वह सचिन के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. इस लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं, जिनके नाम 338 पारियों में 13,758 रन हैं. वहीं सौरव गांगुली 421 पारियों में 15,622 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं.

---Advertisement---

लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर – 21,999 रन (538 पारियां)
  • विराट कोहली – 15,999 रन (329 पारियां)
  • रोहित शर्मा – 13,758 रन (338 पारियां)
  • सौरव गांगुली – 15,622 रन (421 पारियां)
  • शिखर धवन – 12,074 रन (298 पारियां)

विराट कोहली कब-कब उतरेंगे मैदान पर?

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में विराट कोहली दिल्ली के लिए शुरुआती दो मैचों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इस टूर्नामेंट में दिल्ली का पहला मैच आंध्र प्रदेश के खिलाफ 24 दिसंबर और दूसरा मुकाबला गुजरात के खिलाफ 26 दिसंबर को होगा. कोहली इन दोनों मैचों में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.

विराट हाल ही में खेली गई साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जबरदस्त फॉर्म दिखे थे. उन्होंने इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में 151 की औसत से 302 रन बनाए थे, जिसमें दो लगातार शतक और एक अर्धशशत भी शामिल रह. ऐसे में फैंस को विराट से बड़ी पारी की पूरी उम्मीद होगी.

ये भी पढ़ें- T20I में पहली बार हुआ ये अनोखा कारनामा, अनजान गेंदबाज ने एक ही ओवर में हैट्रिक समेत 5 विकेट लेकर रच दिया नया इतिहास


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.