Virat Kohli Net Worth: टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है. किंग कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. हालांकि, वो अब भी वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे. भले ही विराट अब दो फॉर्मेट से दूर हो चुके हैं, लेकिन उनके क्रिकेट करियर की कमाई देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. कोहली सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो, विराट कोहली की नेटवर्थ करीब 1046 करोड़ रुपये है. उनकी सालाना इनकम लगभग 150 करोड़ के आसपास है, यानी वो हर महीने करीब 12.5 करोड़ रुपये कमाते हैं. विराट का गुरुग्राम में एक शानदार 80 करोड़ का बंगला है, और मुंबई में भी उनका 34 करोड़ का लग्ज़री फ्लैट है. वो कई इंटरनेशनल ब्रांड्स के ब्रांड एम्बेसडर हैं, और साथ ही बीसीसीआई की ए+ कैटेगरी में भी आते हैं, जहां से उन्हें 7 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- अब भारत के लिए कब खेलते नजर आएंगे रोहित-कोहली? जानिए पूरा शेड्यूल