शतक जड़ने के बाद विराट कोहली को ICC Rankings में जबरदस्त फायदा, जानें अब किस नंबर पर पहुंचे
ICC Rankings: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. रांची वनडे में उन्होंने बेहतरीन शतक जड़ा था. इसका सीधा फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में हुआ है. आइए आपको भी बताते हैं कि अब वो किस पोजीशन पर पहुंच गए हैं.
ICC Rankings: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरज रहा है. रांची में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए आलोचकों के मुंह पर ताला लगाने का काम भी किया गया है. कोहली को इस शानदार प्रदर्शन का इनाम आईसीसी रैंकिंग में भी हुआ है. आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली एक पायदान ऊपर चढ़ते हुए चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. इसी के साथ रोहित शर्मा अभी भी नंबर 1 की कुर्सी पर बने हुए हैं.
Back-to-back ODI hundreds for Virat Kohli 🔥#INDvSA 📝: https://t.co/b4ectUVL0T pic.twitter.com/mCNbrJGNOL
---Advertisement---— ICC (@ICC) December 3, 2025
विराट कोहली को हुआ रैंकिंग में फायदा
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आखिरी वनडे मैच में विराट कोहली ने कमाल की पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा था. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने अपना फॉर्म जारी रखा और पहले ही वनडे में शतक जड़ते हुए बल्ले का कमाल दिखाया. इसका सीधा फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में हुआ. अब वो 751 रेटिंग अंकों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. इससे पहले वो पांचवें नंबर पर थे. विराट ने शुभमन गिल को पीछे छोड़ा है जो कि अब नंबर 4 से पांच पर खिसक गए हैं.
रोहित अभी भी वनडे के बादशाह
आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में रोहित शर्मा नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं. 783 रेटिंग अंकों के साथ हिटमैन सभी को पीछे छोड़ते हुए पहले पायदान पर बने हुए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल हैं, जिनके नाम 766 रेटिंग अंक हैं.
आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के 4 बल्लेबाजों ने टॉप 10 में जगह बनाई है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल के अलावा श्रेयस अय्यर नौवें नंबर पर बने हुए हैं. अय्यर फिलहाल इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे केएल राहुल को भी शानदार बल्लेबाजी का फायदा हुआ है. 2 पायदान की छलांग लगाते हुए राहुल अब 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं.