Virat Kohli In Ranji Trophy 2024-25: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 12 साल के लंबे अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे हैं. कोहली 30 जनवरी से शुरू होने वाले रेलवे के खिलाफ मैच में दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. किंग कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका फ्लॉप शो देखने को मिला था, जहां उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए थे.
खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली रणजी मैच में अपनी खोई लय को वापसी हासिल करना चाहेंगे. इस मैच के लिए उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. कोहली अपने पूर्व कोच संजय बांगर से खास ट्रेनिंग ले रहे हैं. बांगर टीम इंडिया के बैटिंग कोच रह चुके हैं और उन्होंने RCB समेत कई आईपीएल टीमों के साथ काम किया है.
बांगर के मार्गदर्शन में कोहली की ट्रेनिंग
रणजी ट्रॉफी में वापसी से पहले विराट कोहली को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित मैदान में कड़ी मेहनत करते हुए देखा गया. वह भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर के साथ पोर्टेबल सीमेंट स्लैब पर बैटिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली खासतौर पर बैकफुट शॉट्स पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. वह स्क्वायर विकेट के लिए अपने शॉट्स की रेंज बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. 25 जनवरी को सोशल मीडिया पर उनका बांगर के साथ प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ, जिसने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है.
Virat Kohli working with Sanjay Banger in Mumbai. 🙇♂️ pic.twitter.com/T4zEhC2D2f
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2025
ऑफ-स्टंप लाइन पर कर रहे फोकस
विराट कोहली अपनी ऑफ-स्टंप लाइन पर काम कर रहे हैं, जो हाल के दिनों में उनकी कमजोरी बन गई है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली 9 में से 8 बार ऑफ-स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर आउट हुए. पर्थ टेस्ट में शतक को छोड़कर पूरी सीरीज में वह फ्लॉप साबित हुए. उनका यह कमजोर पक्ष ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारत की हार का एक कारण बना. अब वह इस कमी को दूर करने के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं.
UPDATE ON VIRAT KOHLI PRACTICE AHEAD OF RANJI MATCH: [PTI]
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) January 26, 2025
– Kohli called Sanjay Banger for practice.
– Practiced on a portable cement slab.
– Kohli worked on his back foot game
– Kohli wanted to develop more range at Square wicket. pic.twitter.com/Vq6w2ZdeA7
कोहली और बांगर का पुराना नाता
संजय बांगर के साथ विराट कोहली का जुड़ाव कोई नया नहीं है. उनके बीच काफी पुरानी और गहरी दोस्ती है. 2014 से 2018 के बीच, जब बांगर भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच थे, कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. उस दौर में उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कई कीर्तिमान स्थापित किए. टीम इंडिया से निकलने के बाद, बांगर आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से जुड़ गए, जबकि कोहली लंबे समय से आरसीबी का हिस्सा हैं. दोनों ने मिलकर आरसीबी में साथ काम किया है और अब एक बार फिर से प्रैक्टिस करना कोहली की फॉर्म को सुधारने में सहायक साबित हो सकता है.
Virat Kohli During Practice Session in Mumbai.🤍#ViratKohli #Mumbai @imVkohli pic.twitter.com/XQa8sAvVK2
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) January 25, 2025
रणजी ट्रॉफी में 12 साल बाद वापसी
विराट कोहली 12 साल के लंबे अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह दिल्ली के लिए रेलवे के खिलाफ होने वाले आखिरी ग्रुप मैच में हिस्सा लेंगे. उन्होंने अपनी उपलब्धता के बारे में डीडीसीए को सूचित कर दिया है और 30 जनवरी को मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले, विराट कोहली का यह फैसला उनकी खोई हुई फॉर्म वापस पाने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- ‘चमत्कार से कम नहीं…’ बुमराह की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, क्या Champions Trophy में खेल पाएंगे?