---Advertisement---

 
क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन पर विराट कोहली का बड़ा खुलासा, बताया क्यों नहीं चला बल्ला?

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और 5 टेस्ट मैचों में सिर्फ 23.75 की औसत से 190 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे.

Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli: भारत को ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 में करारी हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम को 5 मैचों क टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से हार झेलनी पड़ी. इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन काफी खराब रहा और उनका बल्ला नहीं चला.

हालांकि, कोहली ने पहले टेस्ट में शतक जड़ा था, लेकिन उसके बाद उनका फॉर्म गिरता चला गया. उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में सिर्फ 23.75 की औसत से 190 रन बनाए. इसी बीच कोहली ने इस सीरीज में अपने प्रदर्शन को लेकर खुलकर बात की और कहा कि वह भारत के अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शायद न जा सकें.

---Advertisement---

ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप शो पर क्या बोले कोहली?

विराट कोहली ने 15 मार्च को RCB इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में बात करते हुए बताया कि वो पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं थे. कोहली ने कहा कि हाल ही में खत्म हुआ ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके लिए काफी निराशाजनक रहा. इससे पहले 2014 के इंग्लैंड दौरे पर भी उन्हें ऐसी ही निराशा मिली थी, लेकिन 2018 में उन्होंने वहां जाकर हिसाब बराबर कर दिया था.

कोहली ने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि चार साल बाद मैं दोबारा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाऊंगा या नहीं, इसलिए जो भी हुआ, मैं उसे स्वीकार करता हूं.” उन्होंने आगे कहा कि “जब आप लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हो, तो लोग आपसे बहुत ज्यादा उम्मीदें करने लगते हैं. जब आपका प्रदर्शन खराब होता है, तो फैंस को आपसे भी ज्यादा बुरा लगता है.”

---Advertisement---

दबाव की वजह से बिगड़ा खेल

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. 2024 में उन्होंने 10 टेस्ट खेले, जिसमें सिर्फ एक शतक और एक अर्धशतक ही लगा पाए. कोहली ने स्वीकार किया कि दबाव की वजह से उनका खेल प्रभावित हुआ. उन्होंने कहा, “मैं बाहरी बातों पर ज्यादा ध्यान देने लगा था. सोचता था कि बस 2-3 दिन बचे हैं, मुझे परफॉर्म करना ही होगा. इसी सोच ने मुझ पर और ज्यादा दबाव बना दिया और मेरा खेल बिगड़ता चला गया.”

उन्होंने यह भी बताया कि पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद खुद उनसे उम्मीदें बढ़ गई थीं, लेकिन आगे वो रन नहीं बना पाए. उन्होंने जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लिया और परिवार के साथ समय बिताकर चीजों को शांत होने दिया. उन्होंने सोचा, “जो हुआ, उसे जाने दो. मुझे अभी कुछ भी ट्वीट करने की जरूरत नहीं है. अब आगे फोकस करना है.”

ये भी पढ़ें- WPL फाइनल में दिल्ली की लगातार तीसरी हार, कप्तान मेग लैनिंग का छलका दर्द, बताई बड़ी वजह

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.