ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन पर विराट कोहली का बड़ा खुलासा, बताया क्यों नहीं चला बल्ला?
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और 5 टेस्ट मैचों में सिर्फ 23.75 की औसत से 190 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे.

Virat Kohli: भारत को ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 में करारी हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम को 5 मैचों क टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से हार झेलनी पड़ी. इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन काफी खराब रहा और उनका बल्ला नहीं चला.
हालांकि, कोहली ने पहले टेस्ट में शतक जड़ा था, लेकिन उसके बाद उनका फॉर्म गिरता चला गया. उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में सिर्फ 23.75 की औसत से 190 रन बनाए. इसी बीच कोहली ने इस सीरीज में अपने प्रदर्शन को लेकर खुलकर बात की और कहा कि वह भारत के अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शायद न जा सकें.
ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप शो पर क्या बोले कोहली?
विराट कोहली ने 15 मार्च को RCB इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में बात करते हुए बताया कि वो पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं थे. कोहली ने कहा कि हाल ही में खत्म हुआ ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके लिए काफी निराशाजनक रहा. इससे पहले 2014 के इंग्लैंड दौरे पर भी उन्हें ऐसी ही निराशा मिली थी, लेकिन 2018 में उन्होंने वहां जाकर हिसाब बराबर कर दिया था.
कोहली ने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि चार साल बाद मैं दोबारा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाऊंगा या नहीं, इसलिए जो भी हुआ, मैं उसे स्वीकार करता हूं.” उन्होंने आगे कहा कि “जब आप लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हो, तो लोग आपसे बहुत ज्यादा उम्मीदें करने लगते हैं. जब आपका प्रदर्शन खराब होता है, तो फैंस को आपसे भी ज्यादा बुरा लगता है.”
Virat Kohli said, "I got a good score in the first test, I thought, right, let's go, it's going to be another big series for me but it doesn't turn out that way. pic.twitter.com/i3dsmqztyW
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) March 15, 2025
दबाव की वजह से बिगड़ा खेल
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. 2024 में उन्होंने 10 टेस्ट खेले, जिसमें सिर्फ एक शतक और एक अर्धशतक ही लगा पाए. कोहली ने स्वीकार किया कि दबाव की वजह से उनका खेल प्रभावित हुआ. उन्होंने कहा, “मैं बाहरी बातों पर ज्यादा ध्यान देने लगा था. सोचता था कि बस 2-3 दिन बचे हैं, मुझे परफॉर्म करना ही होगा. इसी सोच ने मुझ पर और ज्यादा दबाव बना दिया और मेरा खेल बिगड़ता चला गया.”
उन्होंने यह भी बताया कि पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद खुद उनसे उम्मीदें बढ़ गई थीं, लेकिन आगे वो रन नहीं बना पाए. उन्होंने जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लिया और परिवार के साथ समय बिताकर चीजों को शांत होने दिया. उन्होंने सोचा, “जो हुआ, उसे जाने दो. मुझे अभी कुछ भी ट्वीट करने की जरूरत नहीं है. अब आगे फोकस करना है.”
"𝙋𝙤𝙨𝙩𝙞𝙣𝙜 (𝙤𝙣 𝙨𝙤𝙘𝙞𝙖𝙡 𝙢𝙚𝙙𝙞𝙖) 𝙖𝙗𝙤𝙪𝙩, 𝙛𝙤𝙧 𝙚𝙭𝙖𝙢𝙥𝙡𝙚, 𝙪𝙨 𝙬𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙩𝙝𝙚 𝘾𝙝𝙖𝙢𝙥𝙞𝙤𝙣𝙨 𝙏𝙧𝙤𝙥𝙝𝙮, 𝙞𝙩'𝙨 𝙣𝙤𝙩 𝙜𝙤𝙞𝙣𝙜 𝙩𝙤 𝙞𝙣𝙘𝙧𝙚𝙖𝙨𝙚 𝙩𝙝𝙚 𝙝𝙖𝙥𝙥𝙞𝙣𝙚𝙨𝙨 𝙞𝙣 𝙢𝙮 𝙝𝙚𝙖𝙧𝙩." 🗣
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 15, 2025
🎥 Watch Virat Kohli at the 𝗥𝗖𝗕… pic.twitter.com/9l8VOpsKKq
ये भी पढ़ें- WPL फाइनल में दिल्ली की लगातार तीसरी हार, कप्तान मेग लैनिंग का छलका दर्द, बताई बड़ी वजह