Virat Kohli on Retirement: टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार इस प्रतिष्ठित खिताब पर कब्जा जमाया. रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस ऐतिहासिक जीत से पहले चर्चा थी कि क्या विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लेंगे?
दरअसल, इन तीनों दिग्गज खिलाड़ियों ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं. अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली ने वनडे से अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है.
वनडे से संन्यास लेंगे विराट कोहली?
आपको बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद किसी भी खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान नहीं किया. वहीं, विराट कोहली ने अपने वनडे भविष्य पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“मैं टीम के युवा खिलाड़ियों से जितना हो सके बातचीत करने का कोशिश करता हूं और उन्हें अपने अनुभव साझा करता हूं, मैंने कैसे इतने साल क्रिकेट खेला. मैं कोशिश करता हूं कि जब आप टीम को छोड़कर जाएं तो उसे बेहतर पोजिशन में छोड़कर जाएं. हम जब भी संन्यास लें तो हमारे पास ऐसी टीम हो जो अगले 8-10 साल तक टीम को ऊंचाइयों तक ले जा सके. शुभमन गिल समेत इन खिलाड़ियों के पास वो क्षमता है कि ये टीम को काफी आगे तक लेकर जा सकते हैं. वे पहले ही अपनी जिम्मेदारी को समझने लगे हैं और यह एक अच्छा संकेत है.”
Simon Doull : Virat we know you have got more in you !!
— Kohlified. (@123perthclassic) March 9, 2025
Virat Kohli had a big smile on his face after listening that. 😭💗 pic.twitter.com/ckP58iBvEw
रोहित शर्मा ने भी वनडे से संन्यास पर दिया बयान
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन उन्होंने इन अफवाहों को खारिज करते हुए साफ कहा, “मैं वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं ले रहा.” उनके इस बयान से भारतीय फैंस को निश्चित रूप से राहत मिली होगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि वे फिलहाल वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर क्यों पहनाई जाती है सफेद जैकेट? जानें इसका खास वजह