Virat Kohli: विराट कोहली ने किसी की नहीं मानी, टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, कही ये बात
Virat Kohli Test Retirement: इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. एक हफ्ते के अंदर दो दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास से फैंस सदम में हैं. दोनों ने ऐसे समय में संन्यास लिया है जब टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट खेलना है.

Virat Kohli Test Retirement: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. वो किसी की बात नहीं माने. उन्हें माने की बीसीसीआई की सारी कोशिशें फेल हो गई हैं. विराट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके अपने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. रोहित शर्मा के बाद विराट ने संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है. रोहित-विराट का अचानक जाना टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा है. एक तरह से एक युग का अंत हुआ है.
पिछले कुछ दिनों से मीडिया में यह बात चल रही थी कि कोहली ने बीसीसीआई को अपने संन्यास के बारे में जानकारी दे दी है, लेकिन बीसीसीआई ने आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को देखते हुए उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था, लेकिन विराट ने किसी की बात नहीं मानी और आखिरकार टेस्ट से संन्यास लेने का ही फैसला किया.
पिछले डेढ़ दशक तक विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में जलवा दिखाया. पिछले साल उन्होंने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहा था. अब वो सिर्फ वनडे फॉर्मेट का हिस्सा हैं.
🚨 VIRAT KOHLI RETIRED FROM TEST CRICKET 🚨 pic.twitter.com/qB3inVoUtz
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 12, 2025
विराट ने पोस्ट में क्या-क्या लिखा?
विराट ने संन्यास को लेकर की गई अपनी पोस्ट में लिखा ‘टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मैंने बैगी ब्लू जर्सी 14 साल पहले पहनी थी. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे इस तरह के सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे पहचान दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा. सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए बहुत ही खास और निजी अनुभव है. परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन यह हमेशा आपके साथ रहते हैं.
मुझे मेरी उम्मीदों से कहीं ज्यादा मिला- विराट कोहली
विराट कोहली ने आगे लिखा ‘जब मैं इस प्रारूप से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह फिलहाल सही लगता है. मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है. मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभारी हूं, जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा.’ उन्होंने आगे अपनी जर्सी का नंबर लिखा और लिखा ‘साइनिंग ऑफ’.
2011 में डेब्यू, 2025 में आखिरी टेस्ट खेला
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में हुए डेब्यू मैच की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. आखिरी बार विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में नजर आए थे, यह टेस्ट जनवरी 2025 में खेला गया था. इस मैच की पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे.
कैसा है विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट करियर?
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम 123 टेस्ट में 46.85 की औसत से 9230 रन हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 31 फिफ्टी और 30 शतक जमाए हैं. खास बात ये है कि कोहली के नाम 7 डबल सेंचुरी भी हैं. वो बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी जमाने वाले बटैर हैं. पूरे करियर में कोहली का औसत 55.58 का रहा है. कोहली का हाई स्कोर 254 रन है. उनके बल्ले से 30 छक्के और 1027 चौके निकले.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में आएगा ये खूंखार ऑलराउंडर, इस बार सेलेक्टर्स नहीं करेंगे बाहर करने की गलती