Virat Kohli Retirement: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बीते 12 मई अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. लेकिन क्या कोहली के लिए टेस्ट क्रिकेट को छोड़ना इतना आसान था. ये वही विराट हैं जो हमेशा कहते थे कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट से 10,000 रन पूरे करने हैं. लेकिन उन्होंने 9230 रन पर ही ब्रेक लगा दिया. अब सवाल यह है कि आखिर क्या मजबूरी थी कि इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले विराट ने संन्यास ले लिया? अब इस फैसले के पीछे तीन बड़ी वजहें सामने आ रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली चाहते थे कि अगर इंग्लैंड दौरे में रोहित शर्मा कप्तान नहीं बनते हैं, तो उन्हें टीम की कमान दी जाए. विराट का मानना था कि वो कप्तानी के जरिए खुद को और बेहतर बना सकते हैं और टीम को भी एकजुट कर सकते हैं. लेकिन BCCI ने उनकी ये डिमांड ठुकरा दी. वहीं, विराट और टीम इंडिया के नए मैनेजमेंट के बीच सबकुछ ठीक नहीं था. कहा जा रहा है कि टीम का माहौल अब पहले जैसा नहीं रहा. BCCI अब नई सोच के साथ आगे बढ़ना चाहती है. वो किसी सीनियर खिलाड़ी को कप्तान बनाने के बजाय किसी युवा चेहरे को टेस्ट टीम की कमान सौंपना चाहती थी. यही वजह है कि विराट की वापसी बतौर कप्तान नहीं हो पाई. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बांग्लादेशी खिलाड़ी की दिल्ली कैपिटल्स ने बदली किस्मत, खतरनाक प्लेयर हुआ टीम से बाहर