---Advertisement---

 
क्रिकेट

विराट कोहली का नाम लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उड़ाए फैंस के होश, दुनिया भर में शुरू हुई संन्यास की अटकलें!

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सुपरस्टार विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक दावे ने सनसनी मची दी है. ये दावा ऐसा है जो तभी सच हो सकता है जब या तो विराट कोहली संन्यास ले लें, या फिर भारत की नागरिकता छोड़कर विदेश में जाकर रहने लगें. हैरानी नहीं कि इस दावे को लेकर किए गए पोस्ट ने विराट के फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं. पढ़ें पूरी खबर ...

sydney sixers and virat kohli
sydney sixers and virat kohli

क्या विराट कोहली भारत को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ने वाले हैं ? क्या विराट कोहली ने निकट भविष्य में इंटरनेशनल क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा करने का मन बना लिया है ? ये ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब अगर हां में दिया जाए, तो यकीनन विराट को चाहने वाले कोई भी भारतीय फैन परेशान हो जाएगा. दरअसल इन्हीं सवालों को जन्म देता, ऑस्ट्रेलिया की बिग-बैश लीग (BBL) की टीम सिडनी सिक्सर्स का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

सिडनी सिक्सर्स के पोस्ट से सनसनी 

आपको बता दें कि BBL की टीम सिडनी सिक्सर्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में दावा किया गया कि उन्होंने अगले 2 साल के लिए विराट कोहली को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है. नतीजा ये हुआ कि कुछ ही देर में विराट के फैंस के बीच तहलका मच गया. फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि क्या विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल की तरह अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने वाले हैं ? क्या विराट अब आईपीएल छोड़कर बिग बैश लीग में खेलते नज़र आएंगे ? हैरानी की बात ये रही कि सिडनी सिक्सर्स के पोस्ट में बाकायदा विराट कोहली को टीम की जर्सी पहने  हुए दिखाया गया. 

BCCI के नियम नहीं देते इजाज़त 

सिडनी सिक्सर्स ने अपने पोस्ट में लिखा था कि, ‘विराट कोहली अब आधिकारिक रूप से अगले दो सीजन के लिए सिक्सर्स के सदस्य बन गए हैं!’ जिसके बाद पोस्ट वायरल हुआ और फैंस के बेचैनी बढ़नी जायज़ थी. दरअसल बीसीसीआई किसी भी बोर्ड से मान्यता प्राप्त गैर-रिटायर्ड क्रिकेटर को विदेशी लीग्स में खेलने की इजाज़त नहीं देता. जबकि विराट कोहली तो बीसीसीआई के A+ कैटेगरी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टिड क्रिकेटर हैं. कुछ लोगों ने इसे कोहली के करियर में एक बड़ा बदलाव भी माना. 

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: BCCI Central Contract: KKR ने जिसे ठुकराया, BCCI से उसने बड़ा इनाम पाया, जल्द जुड़ेगा इस खास लिस्ट में नाम

फैंस को बनाया अप्रैल फूल  

हालांकि फैंस की उत्सुकता बढ़ने के बाद अब इंतज़ार था विराट या बीसीसीआई की प्रतिक्रिया का, लेकिन इससे पहले ही खुद सिडनी सिक्सर्स ने पोस्ट का खुलासा कर दिया. सिडनी सिक्सर्स ने बताया कि ये सिर्फ 1 अप्रैल का मज़ाक यानी ‘अप्रैल फूल प्रैंक’ था.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: फ्लॉप शो के बाद नीता अंबानी और रोहित शर्मा में गहरी बातचीत, फैंस ने सीरियस बताया मामला, वीडियो वायरल

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.