विराट कोहली ने 12 मई को सोशल मीडिया पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब वो केवल वनडे इंटरनेशनल में टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे. टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद उन्होंने फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. विराट कोहली अगर अभी रिटायर नहीं होते तो उनके पास सचिन तेंदुलकर का एक महान रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था लेकिन अब ये रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल है.
सचिन तेंदुलकर के नाम विश्व क्रिकेट में 100 शतक दर्ज हैं तो वहीं विराट कोहली के नाम 82 शतक हैं. विराट केवल वनडे इंटरनेशनल में खेलते हुए इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएंगे. इसका कारण साफ है कि अब टीम इंडिया वनडे मुकाबले बहुत कम खेलती है. विराट की बात करें तो वो औसतन 6 वनडे पारियों में शतक जड़ देते हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर किन 15 खिलाड़ियों को मिलेगी जगह? ऐसा हो सकता है स्क्वाड